Uncategorized

ट्रांसफॉर्मर बनाने वाली दिग्गज कंपनी को मिले 3 ऑर्डर, 1 साल में शेयर 525% उछला, रखें नजर

 

Transformers and Rectifiers Share: ट्रांसफॉर्मर बनाने वाली दिग्गज कंपनी ट्रांसफॉर्मर्स एंड रेक्टिफायर्स (इंडिया) लिमिटेड के शेयर में शुक्रवार (30 अगस्त) को 5% का अपर सर्किट लगा. TARIL के शेयर में अपर सर्किट ऑर्डर मिलने की खबर के बाद आई. शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने बताया कि उसे कुल 252 करोड़ रुपये के 3 ऑर्डर मिले हैं. यह एक मल्टीबैगर स्टॉक है. एक साल में निवेशकों को 526 फीसदी का बंपर रिटर्न दिया है.

Transformers and Rectifiers: ₹252 करोड़ का ऑर्डर

स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी के मुताबिक, Transformers and Rectifiers को तीन बड़े ऑर्डर मिले हैं. इस ऑर्डर की कुल वैल्यू 252 करोड़ रुपये है. कंपनी को SPIL से 50 से 500 MVA और 33 kV Class से 420 kV Class रेंज के साथ ट्रांसफर सप्लाई का ऑर्डर मिला है. यह ऑर्डर 91 करोड़ रुपये है.

 

इसके अलावा, कंपनी को KEPIPL से 70 करोड़ रुपये का ऑर्डर 125MVAr से 500 MVA और 420 kV Class ट्रांसफॉर्मर्स एंड रिएक्टर्स सप्लाई के लिए मिला है. वहीं, Jindal Steel & Power से कंपनी को 250 MVA और 400 KV Class रेंज ट्रांसफॉर्मर के लिए 70 करोड़ रुपये का ऑर्डर हाथ लगा है. कंपनी ने कहा कि ट्रांसफॉर्मर्स की डिलीवरी अगले वित्त वर्ष में पूरी हो जाएगी.

Transformers and Rectifiers Share History

दिग्गज ट्रांसफॉर्मर कंपनी के स्टॉक रिटर्न की बात करें तो एक हफ्ते में यह 0.29 फीसदी गिरा है. जबकि 2 हफ्ते में 8 फीसदी चढ़ा है. बीते 3 महीने में शेयर 12 फीसदी, 6 महीने में 115 फीसदी और इस साल अब तक 211 फीसदी से ज्यादा उछला है.  पिछले एक साल में शेयर ने 526 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. वहीं, पिछले 2 वर्षों में 1835 फीसदी और 3 साल में 2505 फीसदी का बंपर रिटर्न दिया है.

(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top