टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा इनवेस्टमेंट कॉरपोरेशन के शेयरों में जबरदस्त तेजी आई है। टाटा इनवेस्टमेंट कॉरपोरेशन के शेयर शुक्रवार को 5 पर्सेंट से अधिक की तेजी के साथ 7660 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों में 5 दिन में 21 पर्सेंट से अधिक का उछाल देखने को मिला है। वहीं, पिछले एक साल में टाटा इनवेस्टमेंट कॉरपोरेशन के शेयर 200 पर्सेंट से अधिक चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 9744.40 रुपये है। वहीं, टाटा इनवेस्टमेंट कॉरपोरेशन के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 2409.95 रुपये है।
साल भर में 200% से अधिक उछल गए कंपनी के शेयर
टाटा इनवेस्टमेंट कॉरपोरेशन (Tata Investment Corporation) के शेयर पिछले एक साल में 205 पर्सेंट से अधिक की तेजी आई है। टाटा ग्रुप की इस कंपनी के शेयर 30 अगस्त 2023 को 2431.70 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 30 अगस्त 2024 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 7660 रुपये पर पहुंच गए हैं। इस साल अब तक टाटा इनवेस्टमेंट कॉरपोरेशन के शेयरों में 77 पर्सेंट के करीब तेजी देखने को मिली है। इस साल की शुरुआत में 1 जनवरी 2024 को टाटा ग्रुप की कंपनी के शेयर 4258.30 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 30 अगस्त 2024 को 7660 रुपये पर जा पहुंचे हैं।
5 साल में 870% से ज्यादा उछला टाटा का यह शेयर
टाटा इनवेस्टमेंट कॉरपोरेशन के शेयर पिछले 5 साल में 870 पर्सेंट से अधिक चढ़ गए हैं। टाटा इनवेस्टमेंट कॉरपोरेशन के शेयर 30 अगस्त 2019 को 770.80 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 30 अगस्त 2024 को 7660 रुपये पर जा पहुंचे हैं। पिछले 3 साल में टाटा इनवेस्टमेंट कॉरपोरेशन के शेयरों में 490 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है। इस अवधि में कंपनी के शेयर 1262.20 रुपये से बढ़कर 30 अगस्त 2024 को 7600 रुपये के पार जा पहुंचे हैं। पिछले 2 साल में टाटा इनवेस्टमेंट कॉरपोरेशन के शेयरों में 385 पर्सेंट का उछाल आया है।