Uncategorized

शेयर में गिरावट के बीच पावर कंपनी पर बड़ा अपडेट, एक हफ्ते में मिला पांचवां ऑर्डर, 1 साल में दिया 96% रिटर्न | Zee Business

 

JSW Neo Energy Order:  जेएसडब्ल्यू एनर्जी की पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी जेएसडब्ल्यू नियो एनर्जी (JSW Neo Energy) को एक हफ्ते में पांचवां पावर प्रोजेक्ट मिला है. शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक कंपनी को महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कंपनी (MSEDCL)   से 400 मेगावाट की अतिरिक्त पवन-सौर हाइब्रिड परियोजना का ठेका मिला है. इससे पहले जेएसडब्ल्यू नियो एनर्जी को महारत्न पीएसयू NTPC से  300 मेगावाट की पवन-सौर हाइब्रिड बिजली परियोजना स्थापित करने के लिए ठेका मिला था.

JSW Neo Energy Order: जेएसडब्लू न्यू एनर्जी को मिले ऑर्डर की डीटेल्स

JSW Energy की रेगुलेटरी फाइलिंग्स के मुताबिक, इसके साथ ही तीसरे चरण (MSEDCL के) के तहत जेएसडब्ल्यू नियो को आवंटित संचयी क्षमता 600 मेगावाट हो गई. कंपनी ने बयान में कहा गया, जेएसडब्ल्यू एनर्जी (कंपनी) की पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी जेएसडब्ल्यू नियो एनर्जी को एमएसईडीसीएल से ‘ग्रीनशू’ विकल्प के तहत अतिरिक्त 400 मेगावाट की पवन-सौर हाइब्रिड पावर परियोजना के लिए एमएसईडीसीएल के तीसरे चरण का ठेका मिला हे. हालांकि,कंपनी ने ठेके के वित्तीय विवरण का खुलासा नहीं किया.

JSW Neo Energy Order: NTPC, अदानी इलेक्ट्रिसिटी मुंबई से मिला था ठेका

जेएसडब्ल्यू नियो एनर्जी को महारत्न पीएसयू NTPC से  300 मेगावाट की पवन-सौर हाइब्रिड बिजली परियोजना स्थापित करने के लिए ठेका मिला था. इसके अलावा कंपनी ने बैंगलोर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई कंपनी के साथ भी बिजली खरीद समझौते (पीपीए) पर भी हस्ताक्षर किए थे. यही नहीं,  जेएसडब्ल्यू नियो एनर्जी लिमिटेड को टैरिफ आधारित प्रतिस्पर्धी बोली के तहत अदानी इलेक्ट्रिसिटी मुंबई लिमिटेड से 250 मेगावाट ग्रिड से जुड़ी विंड पावर प्रोजेक्ट की स्थापना के लिए LoA मिला था.

JSW Neo Energy Order: इंट्राडे ट्रेड में टूटा कंपनी का शेयर, एक साल में दिया 96 फीसदी रिटर्न

गुरुवार को कारोबारी सत्र के दौरान JSW Energy के शेयर में गिरावट दर्ज हुई है. खबर लिखे जाने तक BSE पर कंपनी का शेयर 2.52 फीसदी या 18.55 अंकों तक टूटकर 717.95 रुपए पर ट्रेड कर रहा है. पिछले छह महीने में कंपनी के शेयर ने 41.32 फीसदी और 1 साल में 96.16 फीसदी का रिटर्न दिया है. JSW Energy का 52 हफ्तों का उच्च स्तर 752.00 और 52 हफ्तों का निचला स्तर 342.10 रुपए है. कंपनी का कुल मार्केट कैप 1.25 लाख करोड़ रुपए है.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top