Markets

इंडिगो के प्रमोटर राकेश गंगवाल ब्लॉक डील के जरिये कंपनी में 85 करोड़ डॉलर के शेयर बेचेंगे

IndiGo: इंडिगो के को-फाउंडर और प्रमोटर राकेश गंगवाल इस एयरलाइन की पैरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन में ब्लॉक डील के जरिये 85 करोड़ डॉलर के शेयरों की बिक्री कर सकते हैं। सीएनबीसी-टीवी 18 (CNBC-TV18) ने सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है। सूत्रों के मुताबिक, यह बिक्री 4,593 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से हो सकती है।

जून 2024 के मुताबिक, इंडिगो में गंगवाल की हिस्सेदारी 5.89 पर्सेंट है, जबकि उनकी पत्नी शोभा गंगवाल और जेपी मॉर्गन ट्रस्ट ऑफ डेलवेयर का 13.49 पर्सेंट स्टेक है। इस तरह, उनकी कुल होल्डिंग 19.38 पर्सेंट है। यह स्टेक सेल इंडिगो में होल्डिंग कम करने के गंगवाल फैमिली के प्लान का हिस्सा है। राकेश गंगवाल ने फरवरी 2022 में इंटरग्लोब एविएशन के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स से इस्तीफा दे दिया था। गंगवाल का यह भी कहना था कि वह अगले 5 साल में इस लो कॉस्ट एयरलाइन में धीरे-धीरे अपनी हिस्सेदारी कम करेंगे।

इस साल इंटरग्लोब एविएशन के शेयरों में 63 पर्सेंट से भी ज्यादा की बढ़ोतरी देखने को मिल चुकी है। जून 2024 तिमाही में इंटरग्लोब एविएशन का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 11.5 पर्सेंट की गिरावट के साथ 2,736 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल की इसी अवधि में यह आंकड़ा 3,090 करोड़ रुपये था। संबंधित तिमाही में डोमेस्टिक ट्रैवल में शानदार बढ़ोतरी की वजह से जून तिमाही में एयरलाइन का प्रदर्शन अनुमान से बेहतर रहा।

 

ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने कंपनी के स्टॉक को ‘बाय’ रेटिंग दी है और इसके लिए टारगेट प्राइस बढ़ाकर 5,225 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। कंपनी ने पिछले 12-18 महीनों में मजबूत ऑपरेटिंग परफॉर्मेंस का हवाला हुए टारगेट प्राइस में बढ़ोतरी की है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top