एक छोटी कंपनी रेमेडियम लाइफकेयर के शेयरों में तूफानी तेजी आई है। कंपनी के शेयर बुधवार को 5 पर्सेंट के उछाल के साथ 10.40 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले 5 साल में रेमेडियम लाइफकेयर के शेयरों में धुआंधार तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर इस अवधि में 19 पैसे से बढ़कर 10 रुपये के पार पहुंच गए हैं। रेमेडियम लाइफकेयर के शेयरों में पिछले 5 साल में 5300 पर्सेंट से अधिक का उछाल आया है। कंपनी ने पिछले एक साल में अपने निवेशकों को 2 बार बोनस शेयर का तोहफा दिया है।
5 साल में कंपनी के शेयरों में 5300% से ज्यादा का उछाल
रेमेडियम लाइफकेयर (Remedium Lifecare) के शेयरों में पिछले 5 साल में 5373 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है। रेमेडियम लाइफकेयर के शेयर 7 अक्टूबर 2019 को 19 पैसे पर थे। कंपनी के शेयर 28 अगस्त 2024 को 10.40 रुपये पर जा पहुंचे हैं। पिछले 4 साल में कंपनी के शेयरों में 2318 पर्सेंट का उछाल आया है। वहीं, पिछले 3 साल में रेमेडियम लाइफकेयर के शेयर 796 पर्सेंट चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 42.44 रुपये है। वहीं, रेमेडियम लाइफकेयर के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 8.37 रुपये है।
एक साल से कुछ ज्यादा की अवधि में 2 बार बोनस शेयर का तोहफा
रेमेडियम लाइफकेयर ने पिछले एक साल से कुछ ज्यादा की अवधि में अपने निवेशकों को 2 बार बोनस शेयर का तोहफा दिया है। कंपनी ने जुलाई 2023 में 9:5 के रेशियो में बोनस शेयर दिए थे। यानी, कंपनी ने हर 5 शेयर पर 9 बोनस शेयर दिए। बोनस शेयर की एक्स-डेट 28 जुलाई 2023 थी। कंपनी ने हाल में 3:1 के रेशियो में बोनस शेयर दिए हैं। बोनस शेयर की एक्स-डेट 5 जुलाई 2024 थी। कंपनी ने दो बार अपने शेयरों का बंटवारा (स्टॉक स्प्लिट) भी किया है। रेमेडियम लाइफकेयर ने सितंबर 2023 में 10 रुपये फेस वैल्यू वाले शेयर को 5 रुपये फेस वैल्यू वाले शेयरों में बांटा। इसके बाद कंपनी ने फरवरी 2024 में 5 रुपये फेस वैल्यू वाले शेयर को 1 रुपये फेस वैल्यू वाले शेयरों में बांटा है।