सिविल कंस्ट्रक्शन इंडस्ट्री से जुड़ी स्मॉलकैप कंपनी अहलूवालिया कॉन्ट्रैक्ट्स को एक बड़ा ऑर्डर मिला है। अहलूवालिया कॉन्ट्रैक्ट्स को यह ऑर्डर भारत एल्युमीनियम कंपनी से मिला है। यह ऑर्डर छत्तीसगढ़ में एक हाउसिंग कॉम्प्लेक्स बनाने के लिए मिला है। यह ऑर्डर 350.3 करोड़ रुपये का है। अहलूवालिया कॉन्ट्रैक्ट्स के शेयर बुधवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 3 पर्सेंट से अधिक की तेजी के साथ 1344.25 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 1540 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 649.40 रुपये है।
756 अपार्टमेंट्स बनाएगी कंपनी
अहलूवालिया कॉन्ट्रैक्ट्स (Ahluwalia Contracts) छत्तीसगढ़ में बाल्को, कोरबा में इंजीनियरिंग, प्रेक्योरमेंट्स एंड कंस्ट्रक्शन (EPC) बेसिस पर 756 अपार्टमेंट्स बनाएगी। यह 2 BHK अपार्टमेंट्स होंगे। इस ऑर्डर को 28 महीने में पूरा किया जाना है। पिछले महीने ही अहलूवालिया कॉन्ट्रैक्ट्स को एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया से 893.48 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। इस ऑर्डर में कंपनी को एक नई टर्मिनल बिल्डिंग का कंस्ट्रक्शन और एलाइड वर्क्स पूरा करना है। कंपनी यह काम इंजीनियरिंग, प्रेक्योरमेंट्स एंड कंस्ट्रक्शन बेसिस पर करेगी। इस बात सीएनबीसी-टीवी 18 की एक रिपोर्ट में कही गई है।
4 साल में 365% उछल गए हैं कंपनी के शेयर
अहलूवालिया कॉन्ट्रैक्ट्स के शेयर पिछले 4 साल में 365 पर्सेंट से अधिक चढ़ गए हैं। स्मॉलकैप कंपनी के शेयर 28 अगस्त 2020 को 280.15 रुपये पर थे। अहलूवालिया कॉन्ट्रैक्ट्स के शेयर 28 अगस्त 2024 को 1344.25 रुपये पर जा पहुंचे हैं। पिछले 3 साल में सिविल कंस्ट्रक्शन इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनी के शेयरों में 250 पर्सेंट से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर इस अवधि में 370.45 रुपये से बढ़कर 1300 रुपये के पार जा पहुंचे हैं। पिछले एक साल में कंपनी के शेयरों में 80 पर्सेंट से अधिक का उछाल आया है। जबकि इस साल अब तक अहलूवालिया कॉन्ट्रैक्ट्स के शेयरों में करीब 70 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है