Sanghi Industries Share: गौतम अडानी समूह की सीमेंट कंपनी सांघी इंडस्ट्रीज ने मार्च तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। मार्च 2024 को समाप्त तिमाही में इस कंपनी का नेट लॉस 19.02 करोड़ रुपये था। एक साल पहले इसी अवधि में 104.56 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। मार्च 2024 को समाप्त तिमाही में बिक्री एक साल पहले की तिमाही के 225 रुपये के मुकाबले 26.66% बढ़कर 284.78 करोड़ रुपये हो गई।
समूचे वित्त वर्ष का हाल
मार्च 2024 को समाप्त वित्त वर्ष में कंपनी ने 448.79 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया तो मार्च 2023 को समाप्त वित्त वर्ष के दौरान 325.70 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। मार्च 2024 को समाप्त वित्त वर्ष में बिक्री 11.29% घटकर 820.17 करोड़ रुपये हो गई। मार्च 2023 को समाप्त वर्ष के दौरान 924.50 करोड़ रुपये थी।
शेयर का हाल
बीते शुक्रवार को सांघी इंडस्ट्रीज के शेयर की बात करें तो 92.99 रुपये पर था। एक दिन पहले के मुकाबले शेयर 0.21% टूटकर बंद हुआ। शेयर जनवरी 2024 में 156.20 रुपये तक गया था। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है। हालांकि, इसके बाद से शेयर में बिकवाली आई और भाव 100 रुपये से भी नीचे आ गया।
हाल ही में सांघी इंडस्ट्रीज के बोर्ड ने नॉन-कन्वर्टिबल रिडीम प्रेफरेंशियल शेयर (आरपीएस) जारी करके 2,200 करोड़ रुपये तक जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। कंपनी ने कहा कि यह शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन है।
अडानी समूह ने किया अधिग्रहण
पिछले साल ही अडानी समूह की कंपनी अंबुजा सीमेंट ने गुजरात की सांघी इंडस्ट्रीज का अधिग्रहण किया था। सीमेंट कारोबार से जुड़ी सांघी इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयरहोल्डिंग पैटर्न की बात करें तो प्रमोटर्स के पास 78.52 फीसदी हिस्सेदारी है। पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास कंपनी के 21.48 फीसदी शेयर हैं। बता दें कि सांघी से पहले साल 2022 में अडानी समूह ने अंबुजा और एसीसी का अधिग्रहण किया था।