हाइव हॉस्टल (Hive Hostels) ब्रांड को ऑपरेट करने वाली कंपनी कोलस्टे प्राइवेट लिमिटेड ने आईपीओ से पहले निजी प्लेसमेंट के जरिए फंड जुटाए हैं। यह फंड 11.5 करोड़ रुपये के जुटाए गए हैं। इसमें बॉलीवुड की एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित और अमृता राव जैसे सेलेब्स ने भी दांव लगाया है। फंडिंग राउंड के बाद माधुरी दीक्षित के पास हाइव हॉस्टल में 0.44 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी। हालांकि, अमृता राव की हिस्सेदारी के बारे में जानकारी नहीं मिल सकी है। एक अन्य निवेशक अंकित मित्तल के पास कंपनी में 1.58 प्रतिशत हिस्सेदारी हो गई है।
क्या है पूरा प्लान
सूत्रों ने मनीकंट्रोल को बताया कि कंपनी ने निजी प्लेसमेंट के दौरान 1.16 लाख से अधिक इक्विटी शेयर जारी किए और अगले साल की दूसरी छमाही में आईपीओ के लिए आवेदन करने की योजना बना रही है। सूत्र ने बताया कि हाइव हॉस्टल अगले साल एक आईपीओ के लिए तैयारी कर रहा है, जिसका लक्ष्य अपने विस्तार के अगले चरण को चलाने के लिए इस नई पूंजी का लाभ उठाना है।
कंपनी के नतीजे
वित्त वर्ष 2024 में कोलस्टे प्राइवेट लिमिटेड ने 1.46 करोड़ रुपये के प्रॉफिट के साथ 40.73 करोड़ रुपये का कारोबार दर्ज किया। इसकी तुलना में कंपनी ने वित्त वर्ष 2023 में 29.5 करोड़ रुपये का राजस्व और 65 लाख रुपये का प्रॉफिट हासिल किया था।
कंपनी के बारे में
यह कंपनी साल 2019 में अग्रवाल बंधुओं ने बनाई है। इसके फाउंडर- भरत अग्रवाल और सिद्धार्थ अग्रवाल हैं। पीजी हाउस में चुनौतियों का अनुभव करने के बाद इन दोनों भाइयों ने हाइव ब्रांड के तहत हॉस्टल लॉन्च किया। कंपनी मुंबई, नोएडा, अहमदाबाद, देहरादून और जयपुर सहित प्रमुख भारतीय शहरों में 2,600 से अधिक बेड को ऑपरेट करती है।