Trent Ltd Share: टाटा ग्रुप की कंपनी ट्रेंट लिमिटेड के शेयरों की बड़े स्तर पर खरीद और बिक्री हुई है। आज मार्केट ओपन होने से पहले ट्रेंट के 470 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे और बेचे गए हैं। ट्रेंट की 6.8 लाख शेयरों की ब्लॉक डील 6925 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से हुई है। आज बीएसई में कंपनी के शेयर 6998.15 रुपये के लेवल पर ओपन हुए थे। इसके बाद शेयरों की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है। बता दें, इससे पहले सोमवार को ट्रेंट के शेयर बाजार बंद होने के समय पर 6924.50 रुपये के स्तर पर थे।
रिटर्न के मामले में शानदार है कंपनी
शेयरों के प्रदर्शन की बात करें तो ट्रेंट ने निवेशकों को अच्छा रिटर्न दिया है। इस साल कंपनी के शेयरों में 130 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। जिस वजह से निवेशकों का पैसा दोगुना हो गया है। वहीं, एक साल ट्रेंट के शेयर खरीद कर होल्ड करने वाले निवेसकों को अबतक 244 प्रतिशत का लाभ मिला है। वहीं, पिछले 3 साल में स्टॉक की कीमतों में 630 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है।
ट्रेंट के निवेशकों के लिए बड़ी बात यह है कि निफ्टी50 इंडेक्स में कंपनी के शेयर 30 सितंबर 2024 तक शामिल हो जाएंगे।
कंपनी के तिमाही नतीजे कैसे हैं?
ट्रेंट लिमिटेड के लिए पहली तिमाही शानदार रही है। इस दौरान फैशन सेक्टर की कंपनी को 392.60 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था। जोकि सालाना आधार पर 126 प्रतिशत अधिक है। एक साल पहले कंपनी को जून तिमाही में 173.48 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था। बता दें, अप्रैल से जून के दौरान टाटा ग्रुप की इस कंपनी ने 4104.40 रुपये का रेवन्यू जनरेट किया था। सालाना आधार पर ट्रेंट के रेवन्यू में 56 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली है।