ICICI Bank Q4 Result: निजी सेक्टर के आईसीआईसीआई बैंक को मार्च 2024 तिमाही में 10,707 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हासिल हुआ जो सालाना आधार पर 17 फीसदी रहा। बैंक को बाजार के अनुमान के मुताबिक ही मुनाफा हुआ क्योंकि इसने 10331 करोड़ रुपये के मुनाफे का अनुमान लगाया था। इसके अलावा आईसीआईसीआई बैंक ने हर शेयर पर 10 रुपये के डिविडेंड का भी ऐलान किया है। शेयरों की बात करें तो नतीजे के एक दिन पहले शुक्रवार 26 अप्रैल को BSE पर यह 0.53 फीसदी की गिरावट के सात 1107.15 रुपये के भाव पर बंद हुआ था।
ICICI Bank Q4 Results की खास बातें
आईसीआईसीआई बैंक को मार्च 2024 तिमाही में सालाना आधार पर 17 फीसदी अधिक मुनाफा हासिल हुआ और यह 10707 करोड़ रुपये पर रहा। ब्याज से इसे 19,093 करोड़ रुपये की शुद्ध आय हुई जो सालाना आधार पर 8 फीसदी अधिक है। एसेट क्वालिटी की बात करें को बैंक का ग्रॉस एनपीए 2.81 फीसदी से फिसलकर 2.16 फीसदी पर आ गया। नेट एनपीए भी 0.48 फीसदी से फिसलकर 0.42 फीसदी पर आ गया।