Uncategorized

एक शेयर पर 293 रुपये कमाने का मौका, Aarti Drugs के बोर्ड से बायबैक को मंजूरी, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट |

 

Share Buyback: फार्मास्युटिकल कंपनी आरती ड्रग्स (Aarti Drugs) के शेयर में सोमवार (26 अगस्त) को 12 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया. शेयर में यह तेजी बायबैक की घोषणा से आई. आरती ड्रग्स के बोर्ड ने शेयर बायबैक (Aarti Drugs Share Buyback) को मंजूरी दी है. टेंडर ऑफर के जरिए बायबैक को मंजूरी मिली है. कंपनी बायबैक पर ₹59.85 करोड़ खर्च करेगी.

Aarti Drugs Share Buyback

आरती ड्रग्स टेंडर ऑफर के जरिए बायबैक के जरिए शेयर बायबैक करेगी. कंपनी ने एक्सचेंज को दी जानकारी में बताया कि टेंडर ऑफर के जरिए 6.65 लाख शेयरों का बायबैक होगा. बायबैक ₹900 प्रति शेयर के भाव पर होगा. कंपनी का शेयर फिलहाल 606.35 रुपये है. मौजूदा भाव से शेयरधारकों को एक शेयर पर 293 रुपये का फायदा होगा. बोर्ड ने शेयर बायबैक के लिए रिकॉर्ड डेट 5 सितंबर 2024 फिक्स किया ह

क्या होता है शेयर बायबैक?

जब कंपनी अपनी पूंजी से अपने ही शेयर वापस खरीदती है, उसे शेयर बायबैक कहते हैं. बायबैक मतलब कंपनी मानती है कि बाजार में शेयर के भाव कम मिल रहे हैं. शेयर बायबैक से कंपनी का इक्विटी कैपिटल कम हो जाता है. बाजार से वापस खरीदे गए शेयर खारिज हो जाते हैं. बायबैक किए गए शेयरों को दोबारा जारी नहीं किया जा सकता.

Aarti Drugs Share History

फार्मा कंपनी के स्टॉक की परफॉर्मेंस देखें तो एक हफ्ते में शेयर 15 फीसदी, 2 हफ्ते में 19 फीसदी और 3 महीने में 23 फीसदी से ज्यादा चढ़ा है. बीते 6 महीने में स्टॉक 18 फीसदी और इस साल अब तक 22 फीसदी से ज्यादा बढ़ा है. वहीं, पिछले एक साल में शेयर 12 फीसदी, 2 वर्ष में 38 फीसदी उछला है. स्टॉक का 52 वीक हाई 632.10 और लो 430 है. कंपनी का मार्केट कैप 5,574.48 करोड़ रुपये है.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top