Markets

Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर

Stock market : भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी के 26 अगस्त को बढ़त के साथ खुलने की संभावना है। गिफ्टी निफ्टी बढ़त के साथ 24,914.5 के करीब कारोबार कर रह है। वहीं, पिछले कारोबारी दिन यानी 23 अगस्त को सीमित दायरे में कारोबार करने के बाद कारोबारी सत्र के अंत में भारतीय इंडेक्स पॉजिटिव रुझान के साथ सपाट बंद हुए। निवेशक जैक्सन होल में फेड चेयर पॉवेल की टिप्पणियों से पहले सतर्क नजर आ रहे थे। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 33.02 अंक या 0.04 फीसदी बढ़कर 81,086.21 पर और निफ्टी 11.65 अंक या 0.05 फीसदी बढ़कर 24,823.15 पर बंद हुआ था।

करेंसी और इक्विटी बाजारों में आज क्या हो रहा है यह जानने के लिए मनीकंट्रोल के साथ बने रहें। यहां हम आपके लिए तमाम समाचार प्लेटफॉर्मों पर चल रही आज की ऐसी अहम खबरों की एक सूचि जारी कर रहें हैं जो भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों को प्रभावित कर सकते हैं।

निफ्टी में शामिल होंगे BEL और Trent

NSE ने निफ्टी इंडेक्स में बदलाव का एलान कियाहै। BEL और TRENT निफ्टी 50 में शामिल होंगे। जबकि, डिवीज लैब्स और LTIMINTREE निफ्टी से बाहर होंगे। BEL में 65 करोड़ डॉलर तो TRENT में 46 करोड़ डॉलर इनफ्लो का अनुमान है। ये बदलाव 30 सितंबर से लागू होंगे।

FTSE ने किया छमाही समीक्षा का एलान, 13 भारतीय शेयरों को मिली जगह

FTSE ने इंडेक्स में छमाही समीक्षा का एलान किया है। इसके ऑल वर्ल्ड इंडाइसेज में बैंक ऑफ महाराष्ट्र, भारत डायनामिक्स, सेंट्रल बैंक, और HUDCO समेत 13 भारतीय शेयर शामिल होंगे। ये बदलाव 23 सितंबर से लागू होंगे।

Jio Fin को विदेशी निवेश बढ़ाने की मंजूरी

जियो फाइनेंशियल को विदेशी निवेश की सीमा बढ़ाने की मंजूरी मिल गी है। ऑर्थिक मामलों के विभाग ने कंपनी में FPIसहित विदेशी निवेश बढ़ाकर 49 फीसदी करने की इजाजत दे दी है।

इंटरआर्क बिल्डिंग प्रोडक्ट की लिस्टिंग आज

INTER ARCH BUILDING PRODUCTS की लिस्टिंग आज होगी। इसका इश्यू प्राइस 900 रुपए प्रति शेयर है। यह आईपीओ 94 गुना भरा था।

फेड से सितंबर में ब्याज घटाने के संकेत

फेडरल रिजर्व की ओर से सितंबर में ब्याज दरों में कटौती के साफ संकेतों से ग्लोबल बाजारों में रौनक देखने को मिली है। शुक्रवार को अमेरिकी बाजार 1.5 तक उछले थे। एशिया में मिला-जुला कारोबार देखने को मिल रहा है। गिफ्ट में करीब 50 अंकों की बढ़त देखने को मिल रही है।

अमेरिकी बाजार

अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने जैक्सन होल सिम्पोजियम में कहा है कि पॉलिसी में बदलाव का समय आ चुका है। अमेरिका में महंगाई लक्ष्य के करीब आ गई । शुक्रवार को अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए। डाओ जोन्स में 1.14 फीसदी और नेस्डैक में 1.47 फीसदी की तेजी देखने को मिली थी। वहीं S&P 500 इंडेक्स 1.15 फीसदी के तेजी के साथ 5634 पर बंद हुआ था। डाओ में 462 और S&P500 में 62 अंकों की तेजी आई थी। जबकि, नेस्डैक में 258 और Russell2K में 69 अंकों का उछाल देखने को मिला था।

कच्चे तेल में तेजी

मध्य-पूर्व में इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच संकट और गहरा गया है। हमास और इजरायल के बीच बातचीत सकारात्मक नहीं रही है। मध्य पूर्व संघर्ष में इजरायल के खिलाफ ईरान भी शामिल हो सकता है। मध्य पूर्व संकट की वजह से ब्रेंट में लगातार तीसरे दिन तेजी आई है। ब्रेंट क्रूड का भाव 80 डॉलर के करीब पहुंच गया है।

सोने कीमतों में उछाल

गोल्ड कीमतों में एक परसेंट का उछाल आया है। COMEX GOLD का भाव 2550 डॉलर के पास पहुंचा है।

एशियाई बाजार

आज एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। निक्केई करीब 1.03 फीसदी की गिरावट के साथ 37,958.08 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.24 फीसदी की बढ़त दिख रही है। ताइवान का बाजार 1.06 फीसदी चढ़कर 22,392.00 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 1.07 फीसदी की बढ़त के साथ 17,800.60 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में फ्लैट कारोबार हो रहा है। जबकि शंघाई कम्पोजिट 0.10 फीसदी की गिरावट के साथ 2,851.41 के स्तर पर दिख रहा है।

गिफ्ट निफ्टी में तेजी

गिफ्ट निफ्टी में आज बढ़त देखने को मिल रही है। यह 78 अंक यानी 0.31 फीसदी की तेजी के साथ 24,920.50 के आसपास दिख रहा है। पिछले कारोबारी दिन यह 24,842.50 के स्तर पर बंद हुआ था।

अमेरिकी बॉन्ड यील्ड

अमेरिका में 10-ईयर ट्रेजरी यील्ड 45 बीपीएस घटकर 3.78 फीसदी पर आ गई है। जबकि अमेरिका में 2-ईयर बांड यील्ड 86 बीपीएस घटकर 3.88 फीसदी पर नजर आ रही है।

डॉलर इंडेक्स में गिरावट

सोमवार को येन डॉलर के मुकाबले तीन सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल के नरमी के संकेत ने येन में जोश भर दिया। अमेरिकी डॉलर, यूरो के मुकाबले 13 महीनों में अपने सबसे निचले स्तर के करीब पहुंच गया। यह मार्च 2022 में स्टर्लिंग के मुकाबले आखिरी बार दिखे गए स्तरों के करीब पहुंच गई। बैंक ऑफ इंग्लैंड के प्रमुख एंड्रयू बेली ने टिप्पणी कि है कि महंगाई पर “जीत की घोषणा करना जल्दबाजी होगी”। ये फेड की तुलना में ब्याज दरों में कटौती पर कम आक्रामक रुख का संकेत है। डॉलर सोमवार की सुबह 5 अगस्त के बाद पहली बार 0.59 फीसदी गिरकर 143.56 येन पर आ गया। फिलहाल डॉलर इंडेक्स 100.55 के स्तर पर नजर आ रहा है।

FII और DII फंड फ्लो

विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने अपनी खरीदारी बढ़ाते हुए 23 अगस्त को 1,944 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी खरीदी, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने भी उसी दिन 2896 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी खरीदी।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top