Godrej Industries share price: गोदरेज इंडस्ट्रीज के शेयरों पर ब्रोकरेज फर्म बुलिश नजर आ रहे हैं। ब्रोकरेज फर्म ICICI सिक्योरिटीज ने कंपनी के शेयरों में तेजी की उम्मीद जताई है। कंपनी ने हाल ही में FY25 की पहली तिमाही में मजबूत नतीजे जारी किए हैं। बीते शुक्रवार को यह स्टॉक BSE पर 0.29 फीसदी की बढ़त के साथ 939.40 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इस तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 31,634 करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 989.90 रुपये और 52-वीक लो 518.55 रुपये है।
क्या है Godrej Industries पर ब्रोकरेज की राय
ICICI सिक्योरिटीज ने 14 अगस्त 2024 की अपनी रिसर्च रिपोर्ट में गोदरेज इंडस्ट्रीज के शेयरों को Buy रेटिंग दी है और 1090 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। इस हिसाब से कंपनी के शेयरों में 16 फीसदी की तेजी की संभावना बन रही है।
शेयरहोल्डिंग पैटर्न की बात करें तो इस कंपनी में प्रमोटर्स की 67.16 फीसदी हिस्सेदारी है। वहीं, फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (FII) के पास कंपनी में 8.02 फीसदी शेयर हैं। इसके अलावा, DII के पास 5.01 फीसदी और पब्लिक के पास 19.81 फीसदी शेयर हैं।
कैसे रहे Godrej Industries के तिमाही नतीजे
गोदरेज इंडस्ट्रीज ने FY25 की पहली तिमाही में मजबूत नतीजे जारी किए हैं। अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 81 फीसदी की वृद्धि के साथ 322.49 करोड़ रुपये हो गया है। एक साल पहले की समान अवधि में यह आंकड़ा 178.06 करोड़ रुपये था। रेगुलेटरी फाइलिंग के अनुसार, वित्त वर्ष 2024-25 की अप्रैल-जून अवधि में कुल आय बढ़कर 5,259.41 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में 4,893.40 करोड़ रुपये थी।
कैसा रहा है Godrej Industries के शेयरों का प्रदर्शन
पिछले एक महीने में गोदरेज इंडस्ट्रीज के शेयरों में 5.75 फीसदी की तेजी आई है। पिछले 6 महीने में स्टॉक ने करीब 16 फीसदी का रिटर्न दिया है। इस साल अब तक कंपनी के शेयर करीब 21 फीसदी भाग चुके हैं। पिछले एक साल में इसके निवेशकों को 75 परसेंट का तगड़ा रिटर्न मिला है। वहीं, पिछले 5 सालों में इसने 120 फीसदी का मुनाफा कराया है।