Multibagger Share: निवेशकों को तगड़ा रिटर्न देने में नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनियां भी पीछे नहीं हैं। ऐसी ही एक एनबीएफसी ध्रुव कैपिटल सर्विसेज ने अपने निवेशकों को पिछले 4 वर्षों में तगड़ा मुनाफा कराया है। इसके शेयर ने पिछले 4 साल में अपने शेयरहोल्डर्स को 7530 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। वहीं केवल एक साल के अंदर शेयर की कीमत 503 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ी है।
ध्रुव कैपिटल सर्विसेज पर्सनल और बिजनेस लोन्स की पेशकश करती है। 4 साल पहले बीएसई पर शेयर की कीमत 5.4 रुपये थी। शुक्रवार 23 अगस्त को शेयर बीएसई पर 411.85 रुपये पर बंद हुआ। अगर किसी ने 4 साल पहले शेयर में 10000 रुपये का निवेश किया होगा और अभी तक शेयर बेचे नहीं होंगे तो उसका निवेश बढ़कर 7.63 लाख रुपये हो चुका होगा। इसी तरह 50000 रुपये का निवेश 38.15 लाख रुपये और 1 लाख का निवेश 76.30 लाख रुपये बन चुका होगा।
5 दिन में 20% चढ़ा शेयर
Dhruva Capital Services का मार्केट कैप 167 करोड़ रुपये है। साल 2024 में अब तक शेयर 95 प्रतिशत मजबूत हुआ है। कंपनी में जून 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 54.18 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। केवल 5 कारोबारी दिनों में शेयर का भाव 20 प्रतिशत से ज्यादा चढ़ा है।
ध्रुव कैपिटल सर्विसेज की वित्तीय स्थिति
ध्रुव कैपिटल सर्विसेज का अप्रैल-जून 2024 तिमाही में स्टैंडअलोन बेसिस पर ऑपरेशंस से रेवेन्यू 45.92 लाख रुपये रहा। एक साल पहले यह 17.19 लाख रुपये था। तिमाही के दौरान कंपनी का स्टैंडअलोन शुद्ध मुनाफा 31.56 लाख रुपये दर्ज किया गया, जो जून 2023 तिमाही में 78.84 लाख रुपये था।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी शेयर परफॉरमेंस के आधार पर दी गई है। यह बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। हमारी तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।