Uncategorized

1 महीने में 191% की तूफानी तेजी, 851 रुपये से 2400 रुपये के पार पहुंचा यह शेयर, मुकेश अंबानी की है कंपनी

 

मुकेश अंबानी के मालिकाना हक वाली कंपनी लोटस चॉकलेट के शेयरों में तूफानी तेजी है। कंपनी के शेयर शुक्रवार को 5 पर्सेंट के अपर सर्किट के साथ 2484.45 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयर अपने ऑल टाइम हाई पर जा पहुंचे हैं। पिछले एक महीने में लोटस चॉकलेट के शेयरों में 191 पर्सेंट से ज्यादा का उछाल आया है। कंपनी के शेयर इस अवधि में 851.65 रुपये से बढ़कर 2484 रुपये के पार पहुंच गए हैं। लोटस चॉकलेट के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 213 रुपये है।

3 साल में 6300% चढ़ गए हैं कंपनी के शेयर
लोटस चॉकलेट (Lotus Chocolate) के शेयर पिछले 3 साल में 6300 पर्सेंट से ज्यादा चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयर 20 अगस्त 2021 को 38.80 रुपये पर थे। लोटस चॉकलेट कंपनी के शेयर 23 अगस्त 2024 को 2484.45 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले एक साल में कंपनी के शेयरों में 713 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर 23 अगस्त 2023 को 305.75 रुपये पर थे। लोटस चॉकलेट के शेयर 23 अगस्त 2024 को 2400 रुपये के पार जा पहुंचे हैं। पिछले 6 महीने में मुकेश अंबानी की कंपनी के शेयरों में 625 पर्सेंट का उछाल आया है।

रिलायंस ने पिछले साल मई में ली थी नियंत्रण हिस्सेदारी
रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (RRVL) के पूर्ण मालिकाना हक वाली इकाई रिलायंस कंज्यूमर प्रॉडक्ट्स लिमिटेड (RCPL) ने 24 मई 2023 को लोटस चॉकलेट कंपनी में नियंत्रण हिस्सेदारी खरीदी है। रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (RRVL), मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की सहायक इकाई है। लोटस चॉकलेट कंपनी प्राथमिक रूप से चॉकलेट्स, कोकोआ प्रॉडक्ट्स और इसी तरह के दूसरे प्रॉडक्ट्स की मैन्युफैक्चरिंग करती है।

4700% बढ़ा है लोटस चॉकलेट का मुनाफा
लोटस चॉकलेट कंपनी (Lotus Chocolate) का मुनाफा सालाना आधार पर 4700 पर्सेंट बढ़ा है। वहीं, कंपनी का रेवेन्यू 337.4 पर्सेंट बढ़ा है। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में लोटस चॉकलेट का नेट प्रॉफिट 9.41 करोड़ रुपये रहा है, जो कि एक साल पहले की समान अवधि में 20 लाख रुपये था। वहीं, कंपनी का रेवेन्यू बढ़कर 141.31 करोड़ रुपये पहुंच गया है, जो कि एक साल पहले की समान अवधि में 32.21 करोड़ रुपये था।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top