RVNL Share Price Today: एक साल में 123 रुपये से करीब 647 रुपये तक पहुंचने वाला मल्टीबैगर रेलवे स्टॉक रेल विकास निगम (RVNL) के शेयर आज एक बार फिर तेजी की पटरी पर लौट आए हैं। शुरुआती कारोबार में ही यह स्टॉक 4 फीसद उछलकर 594.50 रुपये पर पहुंच गया। सुबह 570.75 रुपये पर खुलने के बाद इसने दिन के निचले स्तर 568.65 रुपये को भी टच किया। सुबह 10:22 बजे के करीब यह 1.77 पर्सेंट ऊपर 581 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा था। विश्लेषक की मानें तो यह शेयर 626 रुपये तक जा सकता है।
23 रुपये से 600 के पार पहुंचा शेयर
पांच साल पहले यह शेयर केवल 23 रुपये के आसपास ट्रेड करता था, लेकिन इसने 2023 से उड़ान भरनी शुरू की और जुलाई 2024 में यह 600 के पार चला गया। पिछले 5 साल में इसने अपने निवेशकों को छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। इस अवधि में रेल विकास निगम के शेयर ने 2400 पर्सेंट से अधिक की उड़ान भरी है।
626 रुपये पर जा सकता है आरवीएनएल का शेयर
StoxBox ने आरवीएनएल का टार्गेट प्राइस 626 रुपये रखा है और साथ में स्टॉप लॉस 538 रुपये पर लगाने को कहा है। फर्म ने कहा है कि आरवीएनएल मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस में एक अग्रणी नाम है। पहली तिमाही के कमजोर नतीजों के बावजूद साल दर साल आधार पर रेवेन्यू में 27 फीसद की गिरावट और PAT में 35% की गिरावट दर्ज की गई। RVNL 83,200 करोड़ रुपये की अपनी मजबूत ऑर्डर बुक और रणनीतिक विस्तार, जिसमें उज्बेकिस्तान में एक नई सहायक कंपनी और एक इजरायली भागीदार के साथ समझौता ज्ञापन शामिल है, के कारण पॉजिटिव बना हुआ है। कंपनी को अन्य बाकी तिमाहियों में राजस्व में उछाल की उम्मीद है, जिसका लक्ष्य 17,700 करोड़ रुपये है।
(डिस्क्लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, stock market news के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)