Power Mech Projects Ltd: पावर मेक प्रोजेक्ट्स लिमिटेड ने हर एक शेयर के बदले एक बोनस शेयर देने का ऐलान किया है। कंपनी ने 22 अगस्त को हुई कंपनी बोर्ड की बैठक के बाद यह जानकारी दी। ऐसा पहली बार है, जब पावर मेक प्रोजेक्ट्स ने अपने शेयरहोल्डर्स को बोनस शेयर जारी करने का ऐलान किया है। इससे पहले कंपनी ने कभी भी स्टॉक को स्पिलिट नहीं किया था। हालांकि, कंपनी पहले भी अपने शेयरहोल्डर्स को डिविडेंड का भुगतान कर चुकी है।
पावर मेक के बोर्ड ने शेयरों के बोनस इश्यू के लिए 28 सितंबर 2024 को रिकॉर्ड डेट तय की है। कंपनी अपनी आगामी एन्युअल जनरल मीटिंग (AGM) में बोनस इश्यू के लिए शेयरहोल्डर्स से मंजूरी लेगी। यह बैठक 27 सितंबर 2924 को होगी। पावर मेक प्रोजेक्ट्स ने 2015 में 640 रुपये प्रति शेयर के IPO प्राइस पर स्टॉक मार्केट में एंट्री की थी। इसके बाद से कंपनी का स्टॉक अपने IPO से 9 गुना बढ़ चुका है और पिछले साल में कंपनी के शेयरों में 823 पर्सेंट की बढ़त रही है।
जून तिमाही में कंपनी के नेट प्रॉफिट में सालाना आधार पर 21 पर्सेंट की बढ़ोतरी रही, जबकि इसका रेवेन्यू 16.4 पर्सेंट बढ़ गया। पावर मेक प्रोजेक्ट्स के शेयर 22 अगस्त को 0.08 पर्सेंट की बढ़त के साथ 6,400 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी के शेयरों में पिछले 6 में से 5 कारोबारी सत्रों में बढ़त रही और इस दौरान इसमें 20 पर्सेंट की तेजी रही।