Bharat Electronics Limited: डिफेंस इक्विपमेंट बनाने वाली कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड को 695 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। कंपनी ने बताया कि उसके ज्यादातर ऑर्डर कॉम्बैट मैनेजमेंट सिस्टम्स, कम्युनिकेशन इक्विपमेंट, ऑपट्रॉनिकल पेडेस्टल, अपग्रेड, स्पेयर्स और सर्विसेज से जुड़े हैं। इन ऑर्डरों के साथ ही भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (BEL) को मौजूदा फाइनेंशियल ईयर में अब तक 5,920 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिल चुका है।
माना जा रहा है कि निफ्टी 50 इंडेक्स में जब अगले महीने फेरबदल का ऐलान किया जाएगा, तो भारत इलेक्ट्रॉनिक्स को भी इस सूची में शामिल किया जा सकता है। ब्रोकरेज फर्म नुवामा ऑल्टरनेटिव एंड क्वांटिटिव रिसर्च (Nuvama Alternative and Quantitative Research) का मानना है कि अगर भारत इलेक्ट्रॉनिक्स को निफ्टी 50 में शामिल किया जाता है, तो इससे कंपनी के स्टॉक में 44.2 करोड़ का इनफ्लो हो सकता है।
शेयर बाजार में 22 अगस्त को भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड का शेयर 0.4 पर्सेंट की गिरावट के साथ 304.05 रुपये पर बंद हुआ। पिछले एक महीने में कंपनी के स्टॉक में सुस्ती देखने को मिली है। इस दौरान इसमें 2.6 पर्सेंट की गिरावट रही। इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में 64 पर्सेंट की बढ़ोतरी रही है। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में नवरत्न डिफेंस पीएसयू (Defence PSU) के नेट प्रॉफिट में 46.21 पर्सेंट की बढ़ोतरी रही थी। वहीं, जून तिमाही में कंपनी के रेवेन्यू में 19.6 पर्सेंट की बढ़ोतरी हुई। 1 जुलाई, 2024 तक कंपनी के पास 76,705 करोड़ रुपये का ऑर्डर बुक था।