अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर के शेयर इन दिनों मार्केट में धमाल मचाए हुए हैं। रिलायंस पावर के शेयर गुरुवार को 5 पर्सेंट के अपर सर्किट के साथ 37.97 रुपये पर पहुंच गए हैं। 5 दिन में कंपनी के शेयरों में 24 पर्सेंट से अधिक की तेजी आई है। रिलायंस पावर के शेयरों ने गुरुवार को 52 हफ्ते का अपना नया हाई बनाया है। रिलायंस पावर के शेयरों में पिछले करीब साढ़े 4 साल में 3200 पर्सेंट से अधिक का उछाल देखने को मिला है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 15.53 रुपये है।
1 लाख रुपये के बना दिए 33 लाख रुपये से ज्यादा
अनिल अंबानी के मालिकाना हक वाली कंपनी रिलायंस पावर (Reliance Power) के शेयरों ने पिछले साढ़े 4 साल में निवेशकों को मालामाल कर दिया है। रिलायंस पावर के शेयर 27 मार्च 2020 को 1.13 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 22 अगस्त 2024 को 37.97 रुपये पर पहुंच गए हैं। अगर किसी व्यक्ति ने 27 मार्च 2020 को रिलायंस पावर के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अभी तक कंपनी के शेयरों को न बेचा होता तो इन शेयरों की मौजूदा वैल्यू 33.60 लाख रुपये होती।
एक साल में शेयरों में 115% से ज्यादा की तेजी
रिलायंस पावर के शेयरों में पिछले एक साल में 115 पर्सेंट से अधिक की तेजी आई है। कंपनी के शेयर 22 अगस्त 2023 को 17.39 रुपये पर थे। रिलायंस पावर के शेयर 22 अगस्त 2024 को 37.97 रुपये पर जा पहुंचे हैं। वहीं, इस साल अब तक रिलायंस पावर के शेयरों में 55 पर्सेंट से अधिक का उछाल देखने को मिला है। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में 40 पर्सेंट का उछाल आया है।
अडानी पावर खरीद सकता है रिलायंस पावर का प्रोजेक्ट
अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी पावर एक बड़ी डील के लिए बातचीत कर रही है। अडानी पावर ने 600 MW का बुटीबोरी थर्मल पावर प्रोजेक्ट खरीदने के लिए बात चालू कर दी है। इस प्रोजेक्ट पर कभी अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर का मालिकाना हक था। मिंट की रिपोर्ट में यह बात इस मामले की जानकारी रखने वाले दो लोगों के हवाले से कही गई है। नाम न जाहिर किए जाने की शर्त पर एक व्यक्ति ने बताया कि यह डील 2400-3000 करोड़ रुपये के बीच हो सकती है। डील की वैल्यू प्रति मेगावॉट 4-5 करोड़ रुपये हो सकती है।