Markets

Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर

Market trend : भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी के 22 अगस्त को बढ़त के साथ खुलने की संभावना है। गिफ्टी निफ्टी बढ़त के साथ कारोबार करते हुए ब्रॉडर मार्केट के लिए अच्छे संकेत दे रहा है। वहीं, 21 अगस्त को भारतीय शेयर बाजार सीमित बढ़त के साथ बंद हुए थे। निवेशक अमेरिकी पीएमआई डेटा और जैक्सन होल सिम्पोजियम में अमेरिकी फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल के भाषण से पहले सतर्क रुख अपनाए हुए थे। बाजार सप्ताहांत में होने पॉवेल के भाषण से ब्याज दरों में कटौती के संकेतों पर नजर रखे हुए है। कारोबारी सत्र के अंत में कल बीएसई सेंसेक्स 102.44 अंक या 0.13 फीसदी बढ़कर 80,905.30 पर और निफ्टी 71.37 अंक या 0.29 फीसदी बढ़कर 24,770.20 पर बंद हुआ।

करेंसी और इक्विटी बाजारों में आज क्या हो रहा है यह जानने के लिए मनीकंट्रोल के साथ बने रहें। यहां हम आपके लिए तमाम समाचार प्लेटफॉर्मों पर चल रही आज की ऐसी अहम खबरों की एक सूचि जारी कर रहें हैं जो भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों को प्रभावित कर सकते हैं।

गिफ्ट निफ्टी में तेजी

 

GIFT निफ्टी में तेजी देखने को मिल रही है। ये दिन की सकारात्मक शुरुआत का संकेत है। निफ्टी फ्यूचर्स सुबह 06:50 बजे 24,891 पर कारोबार कर रहा था। फिलहाल गिफ्ट निफ्टी 42 अंक यानी 0.17 फीसदी की तेजी के साथ 24,857.50 के स्तर पर दिख रहा है।

एशियाई बाजार

गुरुवार को एशियाई बाजारों में तेजी दिख रही है। निक्केई 0.63 फीसदी की तेजी दिखा रहा। स्ट्रेट टाइम्स भी 0.14 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। हांग कांग के बाजार में 0.31 फीसदी की तेजी है। जबकि ताइवान का बाजार 0.44 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है। कोस्पी में भी 0.10 फीसदी गिरावट दिख रही है। शांघाई कंपोजिट 0.04 फीसदी की गिरावट पर दिख रहा है।

अमेरिकी बाजार

बुधवार को अमेरिकी बाजार हल्की बढ़त लेकर बंद हुए। डाओ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 0.13 फीसदी बढ़कर 40,889 पर पहुंच गया, एसएंडपी 500 0.42 फीसदी बढ़कर 5,620 पर पहुंच गया और नैस्डैक कंपोजिट 0.57 फीसदी बढ़कर 17,918 पर बंद हुआ।

अमेरिकी बॉन्ड यील्ड

अमेरिका में 10-ईयर ट्रेजरी यील्ड 20 बीपीएस बढ़कर 3.80 प्रतिशत हो गई है। जबकि अमेरिका में 2-ईयर बांड यील्ड 37 बीपीएस बढ़कर 3.94 प्रतिशत हो गई है।

डॉलर इंडेक्स में बढ़त

गुरुवार को डॉलर, यूरो और स्टर्लिंग के मुकाबले एक वर्ष से अधिक के निम्नतम स्तर पर पहुंच गया। फेडरल रिजर्व के नरम रुख और अमेरिकी रोजगार बाजार में कमजोरी के नए संकेतों ने ब्याज दरों में कटौती की संभावना को बल दिया है। इसके चलते डॉलर पर दबाव बना। फिलहाल ये 101.18 के स्तर पर दिख रहा है।

एशियाई करेंसीज की चाल

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले एशियाई मुद्राओं में मिलाजुला रुख देखने को मिल रहा है। फिलीपीन पेसो और मलेशियाई रिंगित में बढ़त देखने को मिल रही है। इंडोनेशियाई रुपिया में 0.413 फीसदी की गिरावट दिख रही है। दक्षिण कोरियाई वोन 0.118 फीसदी की कमजोरी दिखा रहा है। जबकि जापानी येन 0.172 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं, फिलीपींस के पेसो में 0.334 फीसदी की तेजी है। थाई बहत में 0.082 फीसदी की कमजोरी नजर आ रही है। वहीं, ताइवान डॉलर 0.097 फीसदी की तेजी पर है। चीन का रेनमिनबी 0.029 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं, मलेशियाई रिंगित 0.029 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। जबति सिंगापुर डॉलर में 0.008 फीसदी की कमोजरी साथ कारोबार हो रहा है।

सोने की चाल सुस्त

बुधवार को शुरुआती कारोबार में सोने और चांदी की कीमतों में सुस्त कारोबार हो रहा था। सोने में 0.01 फीसदी की और चांदी में 0.06 फीसदी की कमजोरी देखने को मिल रही है।

कच्चा तेल

विश्व की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं, संयुक्त राज्य अमेरिका और चीन के कमजोर आर्थिक आंकड़ों के प्रभाव से फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद के बाद गुरुवार को कच्चे तेल की कीमतों में भारी बिकवाली थम गई। हालांकि WTI क्रूड में 0.18 फीसदी और ब्रेंट क्रूड में 0.09 फीसदी की कमजोरी दिख रही है।

 

एलएमई कमोडिटीज में मिलाजुला रुख 

एलएमई कमोडिटीज में गुरुवार को शुरुआती कारोबार में मिलाजुला रुख देखने को मिल रहा है। निकेल और एल्युमीनियम की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है। जबकि लेड और जिंक की कीमतों में 1 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई है।

FII और DII फंड फ्लो

विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 21 अगस्त को 799 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी बेची, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने उसी दिन 3097 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी खरीदी।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top