हिंदुस्तान जिंक ने 19 रुपये के अंतरिम लाभांश की घोषणा कर निवेशकों के लिए ओएफएस को फायदे का सौदा बना दिया। लाभांश की घोषणा ओएफएस समाप्त होने के एक दिन बाद मंगलवार को हुई,जो ओएफएस कीमत पर करीब 4 फीसदी प्रतिफल बैठता है। जस्ते और चांदी की एकीकृत निर्माता ने लाभांश भुगतान के लिए 28 अगस्त की तारीख तय की है।
यह हिंदुस्तान जिंक का दूसरा अंतरिम लाभांश है। इससे पहले मई में उसने 10 रुपये का पहला अंतरिम लाभांश दिया था। उसका इस वित्त वर्ष में कुल लाभांश भुगतान 12,253 करोड़ रुपये यानी 29 रुपये प्रति शेयर रहा है। इस तरह से सूचीबद्ध कंपनियों में अग्रणी लाभांश प्रतिफल वाले शेयरों में एक के तौर पर हिंदुस्तान जिंक ने अपनी स्थिति मजबूत की है।
मजबूत प्रदर्शन के दम पर वित्त वर्ष 20 से 24 के बीच कंपनी का कुल लाभांश वितरण 61,000 करोड़ रुपये छू गया है जो औसतन 12,000 करोड़ रुपये सालाना बैठता है।