टेलिकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनी बोंडाडा इंजीनियरिंग के शेयर हर दिन नया हाई बना रहे हैं। बोंडाडा इंजीनियरिंग के शेयर बुधवार को BSE में कारोबार के दौरान 3340 रुपये पर पहुंच गए और 52 हफ्ते का नया हाई बनाया। कंपनी के शेयरों ने पिछले करीब एक साल में छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। बोंडाडा इंजीनियरिंग का आईपीओ पिछले साल अगस्त में आया था। आईपीओ में कंपनी के शेयर का दाम 75 रुपये था और अब इसके शेयर 3300 रुपये के पार जा पहुंचे हैं। कंपनी के शेयर बुधवार को 3311.30 रुपये पर बंद हुए हैं।
एक साल से कम में 4250% से ज्यादा का उछाल
बोंडाडा इंजीनियरिंग (Bondada Engineering) के शेयरों में पिछले एक साल से कम में 4250 पर्सेंट से अधिक की तेजी आई है। कंपनी का आईपीओ 18 अगस्त 2023 को दांव लगाने के लिए खुला था और यह 22 अगस्त तक ओपन रहा। आईपीओ में कंपनी के शेयर का दाम 75 रुपये था। 75 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले बोंडाडा इंजीनियरिंग के शेयर 21 अगस्त 2024 को 3311.30 रुपये पर बंद हुए हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 142.50 रुपये है। बोंडाडा इंजीनियरिंग का मार्केट कैप 7153 करोड़ रुपये पहुंच गया है
112 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हुआ था कंपनी का IPO
बोंडाडा इंजीनियरिंग (Bondada Engineering) का आईपीओ टोटल 112.28 गुना सब्सक्राइब हुआ था। कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स का कोटा 100.05 गुना सब्सक्राइब हुआ था। वहीं, अदर्स कैटेगरी में 115.46 गुना दांव लगा था। बोंडाडा इंजीनियरिंग की शुरुआत साल 2012 में हुई थी। बोंडाडा इंजीनियरिंग टेलिकॉम एंड सोलर एनर्जी इंडस्ट्री में ऑपरेट करने वाली कंपनियों को इंजीनियरिंग, प्रेक्योरमेंट एंड कंस्ट्रक्शन सर्विसेज, ऑपरेशंस एंड मेंटीनेंस सर्विसेज उपलब्ध कराती है। बोंडाडा इंजीनियरिंग के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स एक लॉट के लिए दांव लगा सकते थे। आईपीओ की एक लॉट में 1600 शेयर थे। यानी, रिटेल इनवेस्टर्स को कंपनी के आईपीओ में 1.20 लाख रुपये का इनवेस्टमेंट करना पड़ा।