IREDA Shares: इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी के शेयरों में आज बिकवाली का दबाव रहा। शुरुआती तेजी के बाद एक बार यह फिसला तो इसके संभलने की कोशिश कामयाब नहीं हो पाई और दिन के आखिरी में यह गिरावट के साथ बंद हुआ। टेक्निकल एनालिस्ट प्रकाश गाबा के मुताबिक शॉर्ट टर्म में इसमें अभी और गिरावट दिख सकती है। दिन के आखिरी में आज BSE पर यह 0.64 फीसदी की गिरावट के साथ 238.90 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 1.02 फीसदी की बढ़त के साथ 242.90 रुपये का हाई और 0.89 फीसदी की गिरावट के साथ 238.30 रुपये का लो छुआ था। पिछले महीने 15 जुलाई 2024 को यह 310 रुपये की रिकॉर्ड हाई पर था और पिछले साल 29 नवंबर 2023 को यह एक साल के निचले स्तर 49.99 रुपये पर था।
IREDA के लिए अहम लेवल
सीएनबीसी आवाज पर एक सवाल के जवाब में प्रकाश गाबा ने कहा कि इस शेयर में काफी तेजी आ चुकी है और अब इसमें मुनाफावसूली दिख सकती है। रिकॉर्ड हाई से यह करीब 23 फीसदी फिसल चुका है। प्रकाश गाबा का कहना है कि इरेडा में कुछ गिरावट आ सकती है। चार्ट पर इसमें 180-200 रुपये के लेवल पर मजबूत सपोर्ट मिल रहा है। इस सपोर्ट लेवल पर खरीदारी दिख सकती है लेकिन शॉर्ट टर्म में बिकवाली का हल्का दबाव दिख सकता है। चार्ट पर अभी यह 50 दिनों के मूविंग एवरेज के करीब ही ट्रेड कर रहा है जोकि अभी 231 रुपये पर है। इस साल अप्रैल से इसने 50 दिनों के मूविंग एवरेज को पार नहीं किया है।
क्या कहना है ब्रोकरेज फर्मों का?
घरेलू ब्रोकरेज फर्म फिलिपकैपिटल के मुताबिक इरेडा के शेयरों में तेजी का जो रुझान था, वह किसी अहम फंडामेंटल वजह की बजाय पैसिव फ्लो के चलते आया। ब्रोकरेज फर्म ने इसे सेल रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 130 रुपये पर फिक्स किया है जो मौजूदा लेवल से करीब 46 फीसदी डाउनसाइड है। वहीं दूसरी तरफ एक और ब्रोकरेज फर्म ICICI सिक्योरिटीज ने इसे 330 रुपये के टारगेट प्राइस पर खरीदारी की रेटिंग दी है।
डिस्क्लेमर: stock market news पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।