Uncategorized

Closing Bell: FMCG शेयरों की मजबूती से सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान पर बंद

Stock Market: भारतीय शेयर बाजारों में बुधवार को सत्र के अधिकांश भाग में किसी बड़े संकेत के अभाव के कारण कारोबार में सुस्ती रही। हालांकि, FMCG शेयरों के नेतृत्व में धीमी गति से सुधार से बेंचमार्क इंडेक्स को हरे निशान पर स्थिर होने में मदद मिली। छोटी कंपनियों की अगुवाई करने वाला बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स ने 0.87 प्रतिशत की बढ़त हासिल की। वहीं, मझोली कंपनियों से जुड़ा बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.43 फीसदी चढ़ा।

30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 102.44 अंक या 0.13 प्रतिशत की बढ़त लेकर 80,905.30 पर बंद हुआ। सेंसेक्स में आज 80,626.38 और 80,952.83 के रेंज में कारोबार हुआ।

वहीं, दूसरी तरफ एनएसई निफ्टी 71.35 अंक या 0.29 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,770.20 पर बंद हुआ। निफ्टी में आज 24,654.50 और 24,787.95 के रेंज में कारोबार हुआ।

सेंसेक्स के टॉप-5 गेनर्स

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 17 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। टाइटन, एशियन पेंट्स, HUL, नेस्ले इंडिया और ITC सेंसेक्स के टॉप-5 गेनर्स रहे। इसके अलावा, बजाज फिनसर्व, भारती एयरटेल, JSW स्टील, अदाणी पोर्ट्स, TCS, एक्सिस बैंक, L&T, NTPC, कोटक बैंक, बजाज फाइनैंस, रिलायंस और इंडसइंड बैंक के शेयर भी लाभ में रहे।

सेंसेक्स के टॉप-5 लूजर्स

वहीं दूसरी तरफ, सेंसेक्स के 30 शेयरों में से केवल 13 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। अल्ट्राटेक सीमेंट, टेक महिंद्रा, टाटा स्टील, पावर ग्रिड और HDFC बैंक सेंसेक्स के टॉप-5 लूजर्स रहे। इसके अलावा, HCL टेक, SBI, ICICI बैंक, टाटा मोटर्स, मारुति, इंफोसिस, M&M और सन फार्मा के शेयर भी नुकसान में रहे।

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, “देसी बाजार ने पॉजिटिव रुझान के साथ सीमित दायरे में कारोबार किया, जिसे मजबूत DII फ्लो का समर्थन मिला। जबकि निवेश में इजाफे के दम पर एफएमसीजी, उपभोक्ता, कमोडिटी और फार्मा जैसे डिफेंसिल सेक्टर ने बेहतर प्रदर्शन किया। आज ब्याज दरों पर फेडरल ओपन मार्केट कमेटी के मिनट्स से पहले वैश्विक बाजार थोड़े सतर्क रहे। वर्तमान में, अमेरिकी मुद्रास्फीति में गिरावट और समग्र विकास में मंदी को देखते हुए ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदें अधिक बनी हुई हैं।”

पिछले कारोबारी सत्र में शेयर बाजार में थी तेजी

पिछले कारोबारी सत्र यानी मंगलवार को ग्लोबल मार्केट में बड़े पैमाने पर मजबूत रुख के बीच बैंकिंग, फाइनैंशियल और ऑटो शेयरों में मजबूत खरीदारी के कारण बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुए।

बीएसई सेंसेक्स 378.18 अंक या 0.47 प्रतिशत की बढ़त लेकर 80,802.86 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 126.20 अंक या 0.51 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,698.85 पर बंद हुआ।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top