GRM Overseas Share Price: बासमती चावल की एक्सपोर्टर GRM ओवरसीज के शेयर में 21 अगस्त को इंट्राडे के दौरान 7 प्रतिशत तक उछाल देखा गया। कंपनी ने बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को बासमती चावल और गेहूं के आटे के लिए अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। कंपनी के अनुसार, सलमान खान के साथ जुड़ने का मकसद उनकी प्रतिष्ठित छवि के जरिए GRM की ब्रांड प्रेजेंस को मजबूत करना और वैश्विक स्तर पर ग्राहकों से जुड़ना है।
GRM ओवरसीज का शेयर सुबह बीएसई पर मामूली गिरावट के साथ 257.40 रुपये पर खुला। इसके बाद यह पिछले बंद भाव से करीब 7 प्रतिशत चढ़ा और 274.90 रुपये के हाई तक गया। कारोबार खत्म होने पर शेयर 2 प्रतिशत की बढ़त के साथ 263 रुपये पर सेटल हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 1,578 करोड़ रुपये है।
एक साल में GRM Overseas शेयर 51% मजबूत
GRM ओवरसीज की शुरुआत 1974 में की गई। यह 42 से अधिक देशों को प्रीमियम बासमती चावल का निर्यात करती है। पिछले एक साल में शेयर की कीमत 51 प्रतिशत बढ़ी है। पिछले 6 महीनों में शेयर 45.5 प्रतिशत चढ़ा है। जून 2024 के आखिर तक कंपनी में प्रमोटर्स के पास 72.29 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।
Q1 में मुनाफा 18 करोड़ रुपये
अप्रैल-जून 2024 तिमाही में GRM ओवरसीज का ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर बढ़कर 370 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 320.35 करोड़ रुपये था। तिमाही के दौरान कंपनी का कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर बढ़कर 18 करोड़ रुपये दर्ज किया गया, जो जून 2023 तिमाही में 17.43 करोड़ रुपये था। वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 1312.44 करोड़ रुपये, मुनाफा 60.71 करोड़ रुपये रहा था।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। stock market news की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।