P IPO Listing: पीवीसी पाइप के साथ-साथ सॉल्वेंट सीमेंट, वाटर टैंक और गार्डन होजेज बनाने वाली सॉल्व प्लास्टिक प्रोडक्ट्स बनाने वाली सॉल्व प्लास्टिक प्रोडक्ट्स के शेयरों की आज NSE के SME प्लेटफॉर्म पर धांसू एंट्री हुई। खुदरा निवेशकों के दम पर इसके आईपीओ को ओवरऑल 34 गुना से अधिक बोली मिली थी। आईपीओ के तहत 91 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज NSE SME पर इसकी 102.00 रुपये पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को 12.09 फीसदी का लिस्टिंग गेन (Solve Plastic Products Listing Gain) मिला। लिस्टिंग के बाद शेयर और ऊपर चढ़े। उछलकर यह 107.10 रुपये (Solve Plastic Products Share Price) के अपर सर्किट पर पहुंच गया यानी कि आईपीओ निवेशक अब 17.69 फीसदी मुनाफे में हैं।
Solve Plastic Products IPO को मिला था तगड़ा रिस्पांस
सॉल्व प्लास्टिक प्रोडक्ट्स का ₹11.85 करोड़ का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 13-16 अगस्त तक खुला था। खुदरा निवेशकों के दम पर इस आईपीओ को निवेशकों का अच्छा रिस्पांस मिला था और ओवरऑल यह 34.23 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसमें खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित आधा हिस्सा 46.76 गुना भरा था। इस आईपीओ के तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 13.02 लाख नए शेयर जारी हुए हैं। इन शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कंपनी एडीशनल प्लांट और मशीनरी की खरीदारी, वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने, इश्यू से जुड़े खर्चों को भरने और आम कॉरपोरेट उद्देश्यों में करेगी।
Solve Plastic Products के बारे में
वर्ष 1994 में बनी सॉल्व प्लास्टिक प्रोडक्ट्स uPVC (अनप्लास्टिसाइज्ड पॉलीविनाइल क्लोराइड) पाइप्स और रिजिड पीवीसी इलेक्ट्रिककल कंड्यूट्स बनाकर बाल्को पाइप्स के ब्रांड नाम से बेचती है। केरल में इसके 3 मैनुफैक्चरिंग यूनिट और तमिलनाडु में एक मैनुफैक्चरिंग यूनिट हैं। यह सॉल्वेंट सीमेंट, वाटर टैक, गार्डन रोजेज भी बनाती है। कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो यह लगातार मजबूत हुई है। वित्त वर्ष 2022 में इसे 40.71 लाख रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था। अगले वित्त वर्ष 2023 में यह 1.20 करोड़ रुपये के शुद्ध मुनाफे में आ गई जो वित्त वर्ष 2024 में उछलकर 1.42 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी के रेवेन्यू में उतार चढ़ाव दिखा। वित्त वर्ष 2022 में इसे 55.78 करोड़ रुपये, वित्त वर्ष 2023 में 62.25 करोड़ रुपये और वित्त वर्ष 2024 में 47.15 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल हुआ।