Spotlight Stocks: खराब ग्लोबल संकेतों के बीच सेंसेक्स- निफ्टी लाल निशान में कामकाज कर रहे है। हालांकि ब्रॉर्डर मार्केट में बढ़त देखने को मिल रही है। निफ्टी मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा हैं। ऐसे में आज के Spotlight Stocks के तौर पर अनुज सिंघल ने 2 BSFI शेयरों का चुनाव किया है। उनका कहना है कि ये दोनों ही शेयर मिडकैप सेक्टर के चुनिंदा स्टॉक है। आइए डालते है उनपर एक नजर।
अनुज सिंघल का कहना है कि एक समय में यह सबसे मजबूत एनबीएफसी हुआ करती थी लेकिन अब स्टॉक में फिर से मजबूती लौटती नजर आ रही है। अनुज का कहना है कि आज इस स्टॉक का चुनाव करने की खास वजह यह है कि सोने के कीमतों में उछाल आ रहा है। उन्होंने कहा कि विदेशी बाजारों में सोना नई ऊंचाई पर पहुंचा। सोने के दाम बढ़ने से कंपनी को फायदा मिलेगा। उन्होंने कहा कि 3 दिनों से शेयर में तेजी का मूड में नजर आ रहा है। 3 साल का राइजिंग चैनल पार होने के कगार पर है।
अनुज ने कहा कि चार्ट और फंडामेटल लिहाज से चार्ट काफी स्ट्रॉग नजर आ रहा है। कल शेयर में 5 गुना से ज्यादा का डिलिवरी वॉल्यूम देखने को मिली थी। तीन दिनों से वायदा में शॉर्ट कवरिंग भी हुई।
अनुज सिंघल को बैंकिंग स्टॉक में BANK OF BARODA का शेयर काफी पसंद आ रहा है। उन्होंने कहा कि चार्ट स्ट्रक्चर के लिहाज से स्टॉक में मजबूती देखने को मिल रही है। शेयर ने तीन दिनों की तेजी के बाद 200 DMA पार किया है। अनुज ने कहा कि पीएसयू बैंक शेयरों में रैली देखने को मिल रही है। शेयर में अच्छा रिवर्सल दिख रहा है।
उन्होंने कहा कि कल 4 गुना से ज्यादा का डिलिवरी वॉल्यूम देखने को मिली थी। 1.36 करोड़ शेयरों की डिलिवरी उठी थी। दो दिनों की शॉर्ट कवरिंग के बाद लॉन्ग बिल्ड अप देखने को मिल रहा है।
(डिस्क्लेमर: stock market news पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।