Construction Stock: बाजार बंद होने से पहले सिविल कंस्ट्रक्शन कंपनी एचजी इंफ्रा इंजीनियरिंग (HG Infra Engineering) को एक ऑर्डर मिला है. शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने बताया कि HG Infra गुजरात में रोड अपग्रेडेशन प्रोजेक्शन के लिए सबसे कम बोली लगाने वाली कंपनी (L1) के रूप में उभरी है. कंपनी ने इस प्रोजेक्ट के लिए सबसे कम ₹781 करोड़ रुपये की बोली लगाई है. मंगलवार (20 अगस्त) को शेयर 1582.95 के स्तर पर बंद हुआ.
HG Infra Order Details
एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, HG Infra Engineering को सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा परियोजना के लिए L1 बोलीदाता घोषित किया गया है. MoRTH द्वारा अनुमानित परियोजना लागत ₹883.24 करोड़ है, जिसमें HG Infra की बोली ₹781.11 करोड़ है. प्रोजेक्ट को हाइब्रिड एन्युटी मोड (HAM) के तहत पूरा किया जाएगा, जिसमें 10.63 किलोमीटर की लंबाई शामिल है. ऑर्डक 2.5 वर्ष में पूरा होने की उम्मीद है.
इस प्रोजेक्ट में राज्य में नेशनल हाइवे (NH) 47 के साथ नारोल जंक्शन से सरखेज जंक्शन तक मौजूदा 6 लेन की सड़क को अपग्रेड करना शामिल है, जिसमें एक एलिवेटेड कॉरिडोर भी शामिल है.
HG Infra: 6 महीने में 70% रिटर्न
सिविल कंस्ट्रक्शन कंपनी का स्टॉक रिटर्न देखें तो दो हफ्ते में शेयर 7 फीसदी, 3 महीने में 14 फीसदी और 6 महीने में 68 फीसदी बढ़ा है. इस साल अब तक शेयर 87 फीसदी चढ़ा है. पिछले एक साल में शेयर का रिटर्न 69 फीसदी और 2 साल में 180 फीसदी से ज्यादा रहा है. स्टॉक का 52 वीक हाई 1,880 और लो 806 है. कंपनी का मार्केट कैप 10,316.26 करोड़ रुपये है.