SBI Card Q4 results: एसबीआई कार्ड्स और पेमेंट सर्विसेज ने आज 26 अप्रैल को FY24 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 11.05 फीसदी बढ़कर 662.37 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को 596.47 करोड़ रुपेय का मुनाफा हुआ था। इस बीच आज कंपनी के शेयरों में 1 फीसदी की गिरावट आई है। यह स्टॉक BSE पर 750.40 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।
कैसे रहे SBI Card के तिमाही नतीजे
मार्च तिमाही के दौरान एसबीआई कार्ड का ऑपरेशन से रेवेन्यू सालाना आधार पर 15.6 फीसदी बढ़कर 4,347.72 करोड़ रुपये हो गया, जो FY23 की चौथी तिमाही में 3762.16 करोड़ रुपये था। 31 मार्च 2024 तक एसबीआई कार्ड्स और पेमेंट सर्विसेज का ग्रॉस NPA 2.76 फीसदी और नेट NPA 0.99 फीसदी है, जबकि 31 मार्च 2023 तक यह 2.35 फीसदी और 0.87 फीसदी था। इसके अलावा, 31 मार्च 2024 तक कंपनी को 1,766.64 करोड़ रुपये के लोन बैलेंस पर टोटल एक्सपेक्टेड क्रेडिट लॉस है, जबकि 31 मार्च 2023 तक यह 1,360.64 करोड़ रुपये था।
SBI Card की इंटरेस्ट इनकम 28 फीसदी बढ़ी
Q4FY24 में कंपनी की इंटरेस्ट इनकम 28 फीसदी बढ़कर 2,139 करोड़ रुपये हो गई, जबकि Q4FY23 में यह 1,672 करोड़ रुपये थी। Q4FY24 में फीस और कमीशन इनकम 6 फीसदी बढ़कर 2,209 करोड़ रुपये हो गई, जबकि Q4FY23 में यह 2,090 करोड़ रुपये थी।
31 मार्च 2024 तक टोटल बैलेंस शीट साइज 58,171 करोड़ रुपये था, जबकि 31 मार्च 2023 तक यह 45,546 करोड़ रुपये था। 31 मार्च, 2024 तक कुल ग्रॉस एडवांस (क्रेडिट कार्ड प्राप्य) 50,846 करोड़ रुपये था, जबकि 31 मार्च 2023 तक यह 40,722 करोड़ रुपये था।