Tata Motors Limited: टाटा मोटर्स ने शेयर कैपिटल को कम करने के लिए रिकॉर्ड डेट 1 सितंबर को तय किया है। इस स्कीम को कंपनी एक्ट 2013 के सेक्शन 230 से 232 और अन्य प्रावधानों के तहत मंजूरी दी गई है और इसमें कंपनी के ‘A’ ऑर्डिनरी शेयर कैपिटल को कैंसिल किया जाएगा और इसके बदले नए ऑर्डिनरी शेयर जारी किए जाएंगे।
‘A’ऑर्डिनरी शेयरों वाले शेयरहोल्डर्स को 2 रुपये की फेस वैल्यू वाले हर 10 शेयरों के बदले 7 नए पेड-अप ऑर्डिनरी शेयर जारी किए जाएंगे। कंपनी फिलहाल रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज, महाराष्ट्र के पास नेशनल कंपनी लॉ ट्राइब्यूनल (NCLT) के ऑर्डर की सर्टिफाइड कॉपी फाइल करने की प्रक्रिया में है, ताकि इस स्कीम पर औपचारिक तरीके से मुहर लग सके।
इस पहल का मकसद टााट मोटर्स के कैपिटल स्ट्रक्चर को दुरुस्त करना और शेयरहोल्डर की वैल्यू बढ़ाना है। इससे पहले कंपनी ने 5 अगस्त को संबंधित पक्षों को NCLT के ऑर्डर की सर्टिफाइड कॉपी के बारे में जानकारी दी थी।
वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में टाटा मोटर्स का रेवेन्यू 5.7 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 1,08,048 करोड़ रुपये रहा था। इसके अलावा, कंपनी का EBITDA पहली तिमाही में 14.4 प्रतिशत और EBIT 30 बीपीएस की बढ़ोतरी के साथ 8.4 प्रतिशत रहा। टाटा मोटर्स ने अपने वित्तीय नतीजे जारी करते हुए बताया था कि साल की पहली तिमाही में उनका PBT (प्रॉफिट बिफॉर टैक्स) भी 3287 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 8828 करोड़ रुपये हो गया।