Uncategorized

Zomato Share Return 192% in One Year | जोमैटो के शेयरों ने 1 साल में निवेशकों को 193.42% रिटर्न दिया

Zomato Share Price: भारत की फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो के शेयरों में जबरदस्त बिक्री होने वाली है। माना जा रहा है कि एंटफिन सिंगापुर होल्डिंग pte लिमिटेड (Antfin Singapore Holding Pte. Ltd) ब्लॉक डील के जरिये 13.6 करोड़ शेयर मंगलवार यानी 20 अगस्त को हिस्सेदारी बेच सकती है।

CNBC TV18 की रिपोर्ट में बताया गया कि ब्लॉक डील के जरिये Antfin Singapore 13.6 करोड़ शेयर बेचेगी। ये कंपनी की 1.54% हिस्सेदारी के बराबर होगी। यह बिक्री 3,420 करोड़ रुपये (408 मिलियन डॉलर) के फ्लोर प्राइस पर होगी। अगर प्रति शेयर कीमत की बात की जाए तो जोमैटो के एक शेयर को कंपनी 251.68 रुपये पर बेचेगी। चूंकि, आज NSE पर जोमैटो की शेयर प्राइस (Zomato stock price) 263.24 रुपये पर बंद हुई। ऐसे में अगर कल ब्लॉक डील के जरिये शेयर बेचे जाते हैं तो ये बिक्री करीब 4% के डिस्काउंट प्राइस पर होगी।

31 जून 2024 को समाप्त तिमाही के दौरान, Zomato के शेयरों में FII इन्वेस्टमेंट देखें तो Antfin Singapore Holding Pte. Ltd. की कुल 4.2% हिस्सेदारी है। अगर एंटफिन जोमैटो में अपने शेयर बेचती है तो उसकी हिस्सेदारी कम होकर करीब 2.7 फीसदी हो जाएगी।

ब्रोकरेज ने बढ़ाया Zomato का टारगेट प्राइस

फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो के शेयरों (zomato stocks) में आज यानी 19 अगस्त को भी भारी उछाल देखने को मिला। इंट्रा डे ट्रेड के दौरान कंपनी के शेयर करीब 2.5 फीसदी की उछाल दर्ज करते हुए 280.90 के 1 साल (52 वीक) के हाई लेवल पर पहुंच गए। हालांकि, बाद में शेयरों के उछाल में गिरावट आई और इसके शेयर NSE पर 0.45 % की गिरावट के साथ 263.24 रुपये पर क्लोज हुए। जोमैटो के शेयरों की ओपनिंग प्राइस 278 रुपये थी।

ब्रोकरेज फर्म UBS ने आज जोमैटो के शेयरों का टारगेट प्राइस 260 रुपये से बढ़ाकर 320 रुपये कर दिया। रविवार (18 अगस्त 2024) के दिन जोमैटो की सब्सिडियरी कंपनी ब्लिंकिट (Blinkit) को जबरदस्त ऑर्डर मिले। इस क्विक कॉमर्स कंपनी ने अबतक का पूरा रिकॉर्ड तोड़ दिया। अब UBS को उम्मीद है कि जोमैटो का क्विक कॉमर्स बिजनेस और फूड डिलीवरी बिसनेज बेहतर परफॉर्मेंस दर्ज करेगा। UBS ने Zomato के शेयरों को खरीदें (Buy) रेटिंग दी है।

क्यों Zomato के शेयरों पर बुलिश हैं ब्रोकरेज

जोमैटो का मोमेंटम स्कोर 73 है, जो टेक्निकल तौर पर इसके शेयरों पर बुलिश होने की ओर संकेत करता है। बता दें कि मोमेंटम एक शॉर्ट टर्म स्कोर है, जिसका यूज इन्वेस्टर्स अपट्रेंड में स्टॉक का ट्रेड करने के लिए लॉन्ग (या शेयर खरीदने) और डाउनट्रेंड में शॉर्ट (या शेयर बेचने) के लिए करते हैं।

ब्रोकरेज इसलिए भी जोमैटो के शेयरों पर बुलिश हैं क्योंकि, इसके शेयरों की मौजूदा कीमतें 5, 10, 20 और 30 दिन के सिंपल मूविंग एवरेज (SMA) से ज्यादा है। जोमैटो शेयरों का 5 दिन का SMA 261.4 रुपये, 10 दिन का SMA 261.1 रुपये, 20 दिन का 244.9 रुपये और 30 दिन का 235.4 रुपये है। जोमैटो के स्टॉक का 200 दिन का SMA 169.4 रुपये है।

शेयरों ने 1 साल में दिए 193% रिटर्न

जोमैटो के शेयरों ने 1 साल में निवेशकों को 193.42% रिटर्न दिया है। इसी तरह अगर 3 महीने का डेटा देखा जाए तो कंपनी के शेयरों ने 34.9% और 1 महीने में करीब 20 फीसदी रिटर्न दिया है। 3 साल में फूड डिलीवरी कंपनी के शेयर 94 फीसदी के करीब चढ़ चुके हैं।

23 जुलाई 2021 को कंपनी के शेयरों ने शेयर बाजार में एंट्री की थी। उस समय इसका IPO यानी इश्यू प्राइस 76 रुपये प्रति शेयर था। जबकि, शेयर बाजार में लिस्टिंग के दिन इसके शेयर 125.85 रुपये पर क्लोज हुए थे। उस दिन से आज तक देखें तो जोमैटो के शेयरों में 4 साल में 245.13% का उछाल आ चुका है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
NIFTY 50 
₹ 24,180.75  0.06%  
NIFTY BANK 
₹ 52,120.65  0.14%  
S&P BSE SENSEX 
₹ 80,031.24  0.03%  
RELIANCE INDUSTRIES LTD 
₹ 1,287.75  0.61%  
HDFC BANK LTD 
₹ 1,788.65  0.17%  
CIPLA LTD 
₹ 1,474.75  1.20%  
TATA MOTORS LIMITED 
₹ 782.50  0.06%  
STATE BANK OF INDIA 
₹ 836.90  0.30%  
BAJAJ FINANCE LIMITED 
₹ 6,620.15  0.03%  
BHARTI AIRTEL LIMITED 
₹ 1,565.40  0.75%  
WIPRO LTD 
₹ 591.05  0.35%  
ICICI BANK LTD. 
₹ 1,302.85  0.16%  
TATA STEEL LIMITED 
₹ 143.15  0.91%  
HINDALCO INDUSTRIES LTD 
₹ 663.45  0.40%