आईटी कंपनी CWD के शेयरों की लूट ऐसी मची कि आज रक्षाबंधन के दिन 20 पर्सेंट का अपर सर्किट लग गया। इस उछाल के पीछे कंपनी को फोनपे से मिला 100 करोड़ रुपये का ऑर्डर है, जिसके तहत कंपनी व्यापारियों को UPI लेनदेन प्राप्त करने के लिए साउंड बॉक्स डिजाइन, डेवलपमेंट और मैन्युफैक्चरिंग करेगी।
फोनपे का ऑर्डर सीडब्ल्यूडी के मार्केट कैप का लगभग 30 प्रतिशत है और इसके प्रमुख प्रतिस्पर्धियों में हनीवेल ऑटोमेशन, साइएंट डीएलएम, सिरमा एसजीएस और केर्नेक्स माइक्रोसिस्टम्स शामिल हैं। सीडब्ल्यूडी की वित्त वर्ष 24 की बिक्री 21.26 करोड़ रुपये थी।
मनी कंट्रोल की खबर के मुताबिक सीडब्ल्यूडी के संयुक्त प्रबंध निदेशक सिद्धार्थ जेवियर ने कहा, “यह सहयोग न केवल सीडब्ल्यूडी के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है, बल्कि ‘मेक इन इंडिया’ पहल का एक गहरा समर्थन भी है।” ऑर्डर दो साल की अवधि में पूरे किए जाएंगे।
एक महीने में सीडब्ल्यूडी के शेयर 38 फीसद से अधिक उछले
कंपनी ने एक विज्ञप्ति में कहा कि समझौते की शर्तों के तहत, सीडब्ल्यूडी लिमिटेड साउंड बॉक्स के एंड-टू-एंड डिजाइन, डेवलपमेंट और मैन्युफैक्चरिंग के लिए जिम्मेदार होगी। बता दें पिछले एक महीने में सीडब्ल्यूडी के शेयर 38 फीसद से अधिक उछल चुके हैं। इसका 52 हफ्ते का हाई 1094.80 रुपये और लो 532 रुपये है। इस साल इस स्टॉक ने केवल 6.63 पर्सेंट का ही रिटर्न दिया है।
सीडब्ल्यूडी इलेक्ट्रॉनिक्स सिस्टम डिजाइन और मैन्युफैक्चरिंग (ईएसडीएम) क्षेत्र में काम करती है और घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विभिन्न सरकारी पहलों पर दांव लगा रही है। भारत ने हाल के वर्षों में इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के विनिर्माण और असेंबली में बड़े बदलाव को देखना शुरू कर दिया है।
(डिस्क्लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, stock market news के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)