Markets

क्या फिर से 25,000 के लेवल पर पहुंचेगा निफ्टी? कारोबारी हफ्ते के पहले दिन इन शेयरों पर होगी नजर

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी सूचकांक पॉजिटिव रुझानों के बावजूद पिछले 8 कारोबारी सत्रों से 24,350 – 24,500 के रेंज को पार करने के लिए संघर्ष कर रहा था। हालांकि, निफ्टी ने सिर्फ 24,350 के आंकड़े को पार किया, बल्कि आखिरकार यह 24,400 और इसके बाद 24,500 के लेवल को भी पार कर गया। तिमाही अर्निंग सीजन अब खत्म होने को है, लिहाजा शेयर बाजार का फोकस अब ग्लोबल रुझानों और अमेरिकी फेडरल रिजर्व पर होगा।

बीते 5 अगस्त की बिकवाली के बाद वॉल स्ट्रीट में रिकवरी देखने को मिली है और सूचकांक में तेजी देखने को मिली है। बीते 16 अगस्त को सभी प्रमुख अमेरिकी सूचकांक- डाओ जोन्स, नैस्डैक और S&P 500 बढ़त के साथ बंद हुए। नए कारोबारी सप्ताह के पहले दिन बुल्स न सिर्फ 24,500 शेयरों को गिरावट की तरफ जाने से रोकने की कोशिश करेंगे, बल्कि इंडेक्स को भी आगे बढ़ाने की कोशिश करेंगे।

कोटक सिक्योरिटीज के अमोल अठावले ने बताया कि अब 24,400 – 24,300 का बैंड निफ्टी के लिए अहम सपोर्ट लेवल के तौर पर काम करेगा और इससे ऊपर 24,650 – 24,750 के जोन में बुलिश फॉर्मेशन जारी रह सकता है। अगर सूचकांक 24,300 से नीचे जाता है, तो इसकी तेजी पर खतरा देखने को मिल सकता है।

HDFC सिक्योरिटीज के एनालिस्ट नागराज शेट्टी ने बताया कि निफ्टी 24,700 के लेवल के करीब पहुंच सकता है और इसके लिए तात्कालिक सपोर्ट लेवल 24,350 है। एंजल वन के राजेश भोसले ने बताया कि निफ्टी में तेजी की ज्यादा संभावना है। उनके मुताबिक, अगल ग्लोबल मार्केट में हालात अनुकुल रहते हैं, तो निफ्टी फिर से 25,000 का लेवल छू सकता है।

शेयर बाजार में 19 अगस्त को इन शेयरों पर खास तौर पर नजर रह सकती है- हिंदुस्तान जिंक, मारुति सुजुकी इंडिया, एस्कॉर्ट्स क्योबोटा, टेक्नो इलेक्ट्रिक, जुबिलिएंट फार्मोवा, कैपलिन प्वाइंट, ओएनजीसी, ऑयल इंडिया, अदाणी एंटरप्राइजेज शामिल हैं।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top