Business

LIC एजेंट की कमाई हिमाचल प्रदेश में सबसे कम, अंडमान और निकोबार में सबसे ज्यादा

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में LIC एजेंट औसतन प्रति माह 10,328 रुपये कमाते हैं। यह सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में काम कर रहे एलआईसी एजेंट की कमाई के मुकाबले सबसे कम है। एलआईसी ने इस बारे में वित्त मंत्रालय को आंकड़ा दिया है। इसके अनुसार, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में एलआईसी एजेंट की औसत मासिक आय सबसे अधिक 20446 रुपये है। देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी जीवन बीमा निगम (LIC) के एजेंट की संख्या अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में सबसे कम 273 जबकि हिमाचल प्रदेश में 12,731 एजेंट हैं।

अलग-अलग राज्यों में कितनी है LIC एजेंट की कमाई

आंकड़ों के मुताबिक पब्लिक सेक्टर की जीवन बीमा कंपनी के देश भर में 13,90,920 एजेंट हैं। बड़े राज्यों में, उत्तर प्रदेश में एलआईसी एजेंट की अधिकतम संख्या 1.84 लाख से अधिक है। वहीं इनकी औसत मासिक आय 11,887 रुपये है।

आंकड़ों के अनुसार महाराष्ट्र में 1.61 लाख से अधिक एलआईसी एजेंट है। उनकी औसत मासिक आय 14,931 रुपये है। पश्चिम बंगाल में एलआईसी एजेंट की तीसरी सबसे बड़ी संख्या है। वहां 1,19,975 एजेंट हैं, जिनकी औसत मासिक आय 13,512 रुपये है।

तमिलनाडु और कर्नाटक में कितना कमाते हैं LIC एजेंट?

तमिलनाडु में 87,347 एलआईसी एजेंट हैं, जिनकी औसत मासिक आय 13,444 रुपये है। वहीं कर्नाटक में 81,674 एजेंट हैं, जिनकी औसत मासिक आय 13,265 रुपये है। राजस्थान में एलआईसी एजेंट की संख्या 75,310 है, जिनकी मासिक आय 13,960 रुपये है।

एलआईसी के आंकड़ों के अनुसार मध्य प्रदेश में 63,779 एजेंट हैं, जिनकी औसत मासिक आय 11,647 रुपये है। वही दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में (दिल्ली NCR) में 40,469 एजेंट है, जिनकी औसत मासिक आय 15,169 रुपये है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top