Bajaj Finserv Q4 Results: बजाज फिनसर्व ने शुक्रवार 26 अप्रैल को वित्त वर्ष 2024 की मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए। कंपनी ने बताया कि मार्च तिमाही में उसका कंसॉलिडेटेड शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 20 फीसदी बढ़कर 2,119 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने कहा बजाज फाइनेंस की मजबूत ग्रोथ के चलते उसे मार्च तिमाही में अपना मुनाफा बढ़ाने में मदद मिली। बजाज फिनसर्व का कुल कंसॉलिडेटेड इनकम मार्च तिमाही में सालाना आधार पर 35.6 फीसदी बढ़कर 32,041.93 करोड़ रुपये रहा।
Bajaj Finserv ने Dividend का किया ऐलान
कंपनी ने बताया कि उसके बोर्ड ने 1 रुपये फेस वैल्यू वाले प्रत्येक शेयर पर 100 प्रतिशत यानी 1 रुपये डिविडेंड देने की सिफारिश की है। बजाज फिनसर्व ने कहा कि वह डिविडेंड पर कुल 159.55 करोड़ रुपये खर्च करेगी, जो पिछले साल करीब 127.43 करोड़ रुपये रहा था।
इससे एक दिन पहले बजाज फाइनेंस ने भी अपने मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए थे। कंपनी ने बताया कि मार्च तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 21 फीसदी बढ़कर 3,825 करोड़ रुपये रहा। वहीं उसका एसेट अंडर मैनेजमेंट मार्च तिमाही में 34 फीसदी बढ़कर 3.31 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया।