Zensar Technologies Ltd Share Price: ड्रोन बनाने वाली कंपनी जेनसार टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के शेयरों में शुक्रवार को 8 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली थी। कंपनी के शेयरों का भाव शुक्रवार को बीएसई में 7.54 प्रतिशत की तेजी के साथ 797.90 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था। आइए डीटेल्स में जानते हैं इस कंपनी के विषय में –
बीएसई में कंपनी के शेयर 748 रुपये के लेवल पर खुला था। कुछ देर के बाद बीएसई में कंपनी के शेयर 8.49 प्रतिशत की तेजी के साथ 805 रुपये के लेवल पर पहुंच गया था। यह कंपनी के 52 वीक हाई 838.45 रुपये के करीब पहुंच गया था। बता दें, बीएसई में जेनसार टेक्नोलॉजीज लिमिटेड का 52 वीक लो लेवल 456 रुपये है।
कंपनी के तिमाही नतीजे कैसा रहे हैं?
24 जुलाई को जारी किए गए तिमाही नतीजे में कंपनी ने शेयर बाजारों को दी जानकारी में कहा था कि उनकी सेल्स 1288.10 करोड़ रुपये रहा। जोकि पिछले साल के मुकाबले 4.96 प्रतिशत अधिक है। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी की सेल्स 1227.20 करोड़ रुपये का रहा था।
कंपनी ने बताया है कि अप्रैल से जून के दौरान कुल नेट प्रॉफिट 157.90 करोड़ रुपये का रहा था। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी को 156.20 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ था।
शेयर बाजार में कंपनी का प्रदर्शन कैसा?
बीते 6 महीने के दौरान जेनसार टेक्नोलॉजीज के शेयरों की कीमतों में 48 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। वहीं, एक साल से स्टॉक को होल्ड करने वाले निवेशकों को अबतक 55 प्रतिशत का लाभ मिला है।
बोनस शेयर भी दे चुकी है कंपनी
बीएसई पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार कंपनी ने 2010 में बोनस शेयर दिया था। तब कंपनी ने एक शेयर पर एक शेयर बोनस दिया था। वहीं, इसी साल 19 जुलाई को जेनसार टेक्नोलॉजीज के शेयर एक्स-डिविडेंड के तौर पर ट्रेड किया था। योग्य निवेशकों को कंपनी ने एक शेयर पर 7 रुपये का डिविडेंड दिया था।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)