Hindustan Aeronautics Share Price: मल्टीबैगर रिटर्न देने वाली डिफेंस कंपनी, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स (HAL) के शेयर आज 16 अगस्त को कारोबार के दौरान 2 फीसदी उछल गए। कंपनी के शेयरों में यह तेजी उसके जून तिमाही के नतीजों के बाद आई है। HAL के शेयर को कवर करने वाले 16 में 13 एनालिस्ट्स ने तिमाही नतीजों के बाद स्टॉक पर अपनी ‘Buy’ रेटिंग बनाए रखी है। वहीं एक एनालिस्ट्स ने इस शेयर को ‘होल्ड’ करने और 2 ने इसे ‘बेचने’ की सलाह दी है। हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स का पिछले 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 5,674 रुपये है और फिलहाल यह शेयर इस स्तर से करीब 16 फीसदी नीचे कारोबार कर रहा है।
भारत सरकार के स्वामित्व वाली इस कंपनी को सबसे अधिक टारगेट प्राइस एंटीक स्टॉक ब्रोकिंग ने दिया है। ब्रोकरेज को इस स्टॉक के 6,145 रुपये तक जाने की यह उम्मीद है, जो इसके मौजूदा बाजार भाव से करीब 30 फीसदी अधिक है। इसके बाद इसे दूसरा सबसे अधि टारगेट प्राइस जेफरीज से 5,725 रुपये का मिला है।
जेफरीज का मानना है कि मजबूत ऑर्डर बुक और पाइपलाइन के चलते HAL अगले तीन से पांच साल तक दोहरे अंकों में ग्रोथ करना जारी रखेगी। ब्रोकरेज को यह भी उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2025 की दूसरी छमाही में HAL के मार्जिन में इजाफा होगा और रेवेन्यू भी बढ़ेगा। जेफरीज ने स्टॉक को “Buy” रेटिंग दी है।
वहीं यूबीएस (UBS) को उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2025 में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स को 1 लाख करोड़ रुपये तक के ऑर्डर मिलेंगे। ब्रोकरेज ने कहा कि मीडियम टर्म में इसे 6.6 लाख करोड़ रुपये तक तक का ऑर्डर मिल सकता है, जिसमें 2 लाख करोड़ तक के ऑर्डर के वित्त वर्ष 2025 और 2026 में आने की उम्मीद है। UBS ने HAL के शेयर पर 5,700 रुपये के टारगेट के साथ Buy रेटिंग बनाए रखी है।
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स का जून तिमाही में शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 76 फीसदी बढ़कर 1,435 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले साल इसी तिमाही में 814 करोड़ रुपये। वहीं इसका EBITDA मार्जिन इस दौरान 0.40 फीसदी बढ़कर 22.8% पर पहुंच गया, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 22.4 फीसदी था।
NSE पर दोपहर एक बजे के करीह, HAL के शेयर 1.45 फीसदी की तेजी के साथ 4,729.30 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। इस साल की शुरुआत से अबतक कंपनी के शेयरों में करीब 67.33 फीसदी की तेजी आ चुकी है। वहीं पिछले एक साल में इसने अपने निवेशकों को करीब 142 फीसदी का बंपर रिटर्न दिया है।
डिस्क्लेमरः stock market news पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। stock market news यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।