हिन्दुस्तान जिंक के शेयरों में शुक्रवार को तेज गिरावट आई है। हिन्दुस्तान जिंक के शेयर शुक्रवार को 7 पर्सेंट से ज्यादा लुढ़ककर 528 रुपये पर पहुंच गए हैं। हिन्दुस्तान जिंक के शेयरों में यह तेज गिरावट कंपनी की प्रमोटर वेदांता लिमिटेड के एक बड़े ऐलान के बाद आई है। वेदांता लिमिटेड ने ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए हिन्दुस्तान जिंक में पहले से ज्यादा शेयर बेचने की घोषणा की है। हिन्दुस्तान जिंक के शेयर बुधवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 572.95 रुपये पर बंद हुए थे।
अब 13 करोड़ से ज्यादा शेयर बेच रही है वेदांता
वेदांता लिमिटेड (Vedanta Limited) ने बुधवार को घोषणा की है कि अब वह अपनी सहायक इकाई हिन्दुस्तान जिंक के 13.3 करोड़ शेयर बेचेगी। यह कंपनी की टोटल इक्विटी का 3.17 पर्सेंट है। वेदांता लिमिटेड ने पहले ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए कंपनी के 11 करोड़ शेयर बेचने की बात कही थी। वेदांता लिमिटेड की हिन्दुस्तान जिंक में 64.92 पर्सेंट हिस्सेदारी है। वेदांता लिमिटेड के शेयर शुक्रवार को बीएसई में 2 पर्सेंट से अधिक की तेजी के साथ 430.10 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं।
486 रुपये है ऑफर फॉर सेल का प्राइस
वेदांता लिमिटेड ने हिन्दुस्तान जिंक के ऑफर फॉर सेल का प्राइस 486 रुपये प्रति शेयर फिक्स की है। यह प्राइस हिन्दुस्तान जिंक के बुधवार को क्लोजिंग प्राइस से 15 पर्सेंट डिस्काउंट पर है। नॉन-रिटेल इनवेस्टर्स के लिए ऑफर फॉर सेल (OFS) शुक्रवार को ओपन होगा। वहीं, रिटेल इनवेस्टर्स के लिए यह सोमवार को ओपन होगा। अगर वेदांता पूरे 13.37 करोड़ शेयर बेचने में कामयाब रहती है तो उसे इस ऑफर फॉर सेल से 6500 करोड़ रुपये मिलेंगे। इसके अलावा, हिन्दुस्तान जिंक के बोर्ड की 20 अगस्त को मीटिंग है। इस बैठक में कंपनी का बोर्ड दूसरे अंतरिम डिविडेंड के प्रपोजल पर विचार करेगा। कंपनी ने इससे पहले मई में हर शेयर पर 10 रुपये का पहला अंतरिम डिविडेंड दिया था।