Markets

Technocraft Industries: 3,600 रुपये के शेयर को ₹4,500 में वापस खरीदेगी कंपनी, 25% तक कमाई का मौका

Technocraft Industries Shares: टेक्नोक्रॉफ्ट इंडस्ट्री ने शेयर बायबैक का ऐलान किया है। यानी कंपनी शेयरधारकों से अपने ही शेयर को वापस खरीदेगी। कंपनी ने बताया कि वह इन शेयरों को 4,500 रुपये के भाव पर वापस खरीदेगी और इसके लिए कुल 130 करोड़ रुपये खर्च करेगी। इस ऐलान के बाद बुधवार 14 अगस्त को कंपनी के शेयरों में जबरदस्त तेजी आई और ये 10.56 फीसदी उछलकर 3,605 रुपये के स्तर पहुंच गए। हालांकि कंपनी जिस भाव पर शेयर बायबैक करेगी, वह इसके मौजूदा स्तर से करीब 25 फीसदी अधिक है।

कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बताया कि उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 4,500 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 2,88,889 शेयरों को वापस खरीदने यानी शेयरबायबैक की मंजूरी दी है। यह कंपनी की कुल हिस्सेदारी का करीब 1.26 फीसदी है। कंपनी इसके लिए 130 करोड़ रुपये तक खर्च करेगी। शेयर बायबैक के लिए रिकॉर्ड डेट 27 अगस्त 2024 तय की गई है।

फिलहाल टेक्नोक्रॉफ्ट इंडस्ट्री की करीब 74.6 फीसदी हिस्सेदारी प्रमोटरों के पास है, जबकि बाकी 25.4 फीसदी हिस्सेदारी पब्लिक के पास है। बुधवार को 10 फीसदी की छलांग लगाने के साथ ही कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन बढ़कर करीब 8,260 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। यह पहला मौका नहीं है, दब टेक्नोक्रॉफ्ट इंडस्ट्रीज शेयर बायबैक कर रही है। इससे पहले कंपनी 2022, 2017 और 2015 में भी शेयर बायबैक कर चुकी है।

टेक्नोक्राफ्ट इंडस्ट्रीज का जून तिमाही में शुद्ध मुनाफा 5.44 फीसदी घटकर 80.45 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 85.08 करोड़ रुपये था। वहीं कंपनी का रेवेन्यू 11.48 फीसदी बढ़कर 620.40 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 556.51 करोड़ रुपये था।

कंपनी के शेयरों की प्रदर्शन की बात करें, तो इस साल अबतक कंपनी के शेयरों में करीब 43 फीसदी की तेजी आ चुकी है। वहीं पिछले एक साल में इसने अपने निवेशकों को करीब 88 फीसदी का रिटर्न दिया है। जबकि पिछले 5 साल में इस शेयर में करीब 1,050 फीसदी की बंपर तेजी आई है

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top