Hindustan aeronautics result: डिफेंस सेक्टर से जुड़ी कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने जून तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस तिमाही में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 77 प्रतिशत बढ़कर 1,437 करोड़ रुपये हो गया। यह पिछले वर्ष की इसी अवधि में 814 करोड़ रुपये था। अप्रैल-जून तिमाही में परिचालन से राजस्व एक साल पहले के 3,915 करोड़ रुपये से 11 प्रतिशत बढ़कर 4,348 करोड़ रुपये हो गया।
कमाई और खर्च
इस तिमाही में कुल आय लगभग 18 प्रतिशत बढ़कर 5,083 करोड़ रुपये रही। एक साल पहले की अवधि में यह 4325 करोड़ रुपये बताया गया था। जून तिमाही में कंपनी का खर्च एक साल पहले के 3,239 करोड़ रुपये से मामूली बढ़कर 3,506 करोड़ रुपये हो गया। इस तिमाही के लिए एबिटा से पहले की कमाई साल दर साल 13 प्रतिशत बढ़कर 994 करोड़ रुपये हो गई।
डिविडेंड की सिफारिश
कंपनी के निदेशक मंडल ने 26 जून को हुई अपनी पिछली बैठक में वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 13 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के फाइनल डिविडेंड की सिफारिश की थी, जो 5 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के फेस वैल्यू के 260 प्रतिशत के बराबर है। फाइनल डिविडेंड 22 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के अंतरिम डिविडेंड के अतिरिक्त था।
पीएम मोदी का है फोकस
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भरता (आत्मनिर्भर भारत) के जोर के तहत हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स फोकस में रही है। यही वजह है कि इस कंपनी को डिफेंस और मैन्युफैक्चरिंग ऑर्डर मिले हैं। इस साल मई में आम चुनावों से पहले पीएम मोदी ने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स का उदाहरण देते हुए पीएसयू शेयरों के प्रभावशाली परफॉर्मेंस का जिक्र किया था। उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स को देखें – इसने चौथी तिमाही में 4,000 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड मुनाफा कमाया है।
इस साल अप्रैल में कंपनी को रक्षा मंत्रालय से भारतीय वायुसेना के लिए 97 हल्के लड़ाकू विमान (LCA Mk-1A) तेजस बनाने का ऑर्डर मिला। इसकी लागत लगभग 67,000 करोड़ रुपये होगी। कंपनी की ऑर्डर बुक 31 मार्च, 2024 तक 94,000 करोड़ रुपये के की थी। इस कंपनी को वित्त वर्ष के दौरान 19000 करोड़ रुपये से अधिक के नए मैन्युफैक्चरिंग कॉन्ट्रैक्ट और 16,000 करोड़ रुपये से अधिक के मेंटेनेंस एंड ओवरहाल (आरओएच) कॉन्ट्रैक्ट प्राप्त हुए थे।
शेयर का हाल
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स के शेयर की बात करें तो यह 4661.35 रुपये पर है। आंकड़ों के मुताबिक शेयर की कीमत ने पिछले एक साल में शेयरधारकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। पिछले एक साल में स्टॉक में 140 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। पिछले दो वर्षों में स्टॉक चार गुना और पिछले तीन वर्षों में सात गुना से अधिक बढ़ गया है।