Saraswati saree depot gmp: थोक साड़ी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी सरस्वती साड़ी डिपो के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) की क्लोजिंग हो गई है। इस आईपीओ को ऑफर फॉर सेल के तीसरे और अंतिम दिन बुधवार तक 107.39 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। एनएसई के आंकड़ों के अनुसार 160 करोड़ रुपये की आरंभिक शेयर बिक्री में 1,00,00,800 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 1,07,39,63,880 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं।
गैर-संस्थागत निवेशकों के कोटा के लिए 358.47 गुना सब्सक्रिप्शन मिला, जबकि पात्र संस्थागत खरीदारों के हिस्से को 64.12 गुना सब्सक्रिप्शन प्राप्त हुआ। खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों की श्रेणी को 61.59 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। आईपीओ के तहत 64,99,800 नए शेयर जारी किए गए हैं और इसमें 35,01,000 इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) भी शामिल है।
160 रुपये का इश्यू प्राइस
आईपीओ के लिए इश्यू प्राइस 152-160 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। ग्रे मार्केट प्रीमियम की बात करें तो यह आईपीओ 70 रुपये बढ़कर 230 रुपये पर लिस्ट हो सकता है। इस तरह 43.75% का प्रीमियम बनता है। हालांकि, यह प्रीमियम पहले के मुकाबले कम हो गया है। आईपीओ के लॉट साइज में
क्या होगा पैसे का
कंपनी नए इश्यू से प्राप्त राशि का उपयोग कार्यशील पूंजी जरूरतों और सामान्य कंपनी कामकाज के लिए करेगी। साल 1996 में वजूद में आई सरस्वती साड़ी डिपो महिलाओं के परिधानों के निर्माण और थोक व्यापार में लगी हुई है। इसका प्राथमिक व्यवसाय साड़ी थोक (बी2बी) कैटेगरी है। यह महिलाओं के अन्य परिधानों जैसे कुर्तियां, ड्रेस सामग्री, ब्लाउज के टुकड़े, लहंगा, बॉटम्स और अन्य के थोक व्यवसाय में भी है।
कंपनी के तिमाही नतीजे
31 मार्च, 2024 को समाप्त वित्तीय वर्ष के लिए सरस्वती साड़ी डिपो ने 612.58 करोड़ रुपये के राजस्व के साथ 29.53 करोड़ रुपये का प्रॉफिट दर्ज किया। वर्ष 2022-23 में 22.97 करोड़ रुपये के नेट प्रॉफिट के साथ इसका राजस्व 603.52 करोड़ रुपये रहा। . कोल्हापुर और उल्हासनगर में इसके केवल दो शोरूम हैं।