Uncategorized

स्पाइसजेट का मुनाफा 20% कम होकर ₹158 करोड़: पहली तिमाही में रेवेन्यू भी 15% कम हुआ, इस साल 9% गिरा शेयर

 

कर्ज में डूबी एयरलाइन स्पाइसजेट को वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में 158 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा (कॉन्सोलिडेटेड नेट प्रॉफिट) हुआ है। सालाना आधार (YoY) पर यह 20% कम हुआ है। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 198 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था।

 

स्पाइसजेट के ऑपरेशन से कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू 1,708 करोड़ रुपए रहा है। सालाना आधार पर यह 15% कम हुआ है। एक साल पहले की समान तिमाही यानी FY24 की पहली तिमाही में रेवेन्यू 2,004 करोड़ रुपए रहा था। वस्तुओं और सेवाओं को बेचने से मिली राशि को रेवेन्यू या राजस्व कहा जाता है।

स्पाइसजेट की टोटल इनकम 8.37% घटी
अप्रैल-जून तिमाही में स्पाइसजेट की टोटल इनकम सालाना आधार पर 8.37% कम होकर 2,078 करोड़ रुपए रही। वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही में कंपनी की आय 2,267 करोड़ रुपए रही थी। वहीं, इस दौरान कंपनी का टोटल एक्सपेंस यानी खर्च 1,920 करोड़ रुपए रहा। कंपनी ने आज (बुधवार, 14 अगस्त) पहली तिमाही के नतीजे जारी किए हैं।

FY25 की पहली तिमाही में स्पाइसजेट का मुनाफा 20% कम हुआ

सालाना आधार पर

स्पाइसजेट FY25 (अप्रैल-जून) FY24 (अप्रैल-जून) चेंज (%)
ऑपरेशनल रेवेन्यू ₹1708 ₹2004 -14.77%
अदर इनकम ₹370 ₹263 40.68%
टोटल इनकम ₹2078 ₹2267 -8.37%
टोटल एक्सपेंस ₹1920 ₹2069 -7.20%
नेट प्रॉफिट ₹158 ₹198 -20.20%

तिमाही आधार पर

स्पाइसजेट FY25 (अप्रैल-जून) FY24 (जनवरी-मार्च) चेंज (%)
ऑपरेशनल रेवेन्यू ₹1708 ₹1738 -1.73%
अदर इनकम ₹370 ₹636 -41.82%
टोटल इनकम ₹2078 ₹2375 -12.51%
टोटल एक्सपेंस ₹1920 ₹2248 -14.59%
नेट प्रॉफिट ₹158 ₹127 24.41%

नोट – आंकड़े करोड़ रुपए में…

भारत की लो कॉस्ट एयरलाइन है स्पाइसजेट
स्पाइसजेट भारत की लो कॉस्ट एयरलाइन है, जो देश के सुदूर कोनों को जोड़ती है। कंपनी भारत के भीतर 48 डेस्टिनेशन और इंटरनेशनल डेस्टिनेशन के लिए लगभग 250 फ्लाइट डेली ऑपरेट करती है। स्पाइसजेट के बेड़े में बोइंग 737 मैक्स, बोइंग 700 और क्यू400 शामिल हैं।

स्पाइसजेट ब्रांड का जन्म 2004 में हुआ था, लेकिन इसका एयर ऑपरेटर सर्टिफिकेट (AOC) 1993 का है। तब एसके मोदी के स्वामित्व वाली एक एयर टैक्सी कंपनी ने जर्मन एयरलाइन के साथ लुफ्थांसा के साथ पार्टनरशिप की थी। 1996 में इसके ऑपरेशन बंद हो गए थे।

2004 में, एंटरप्रेन्योर अजय सिंह ने भारत की लो कॉस्ट एयरलाइन स्पाइसजेट बनाने की योजना बनाई। स्पाइसजेट की पहली फ्लाइट 24 मई 2005 को लीज्ड बोइंग 737-800 का उपयोग करके नई दिल्ली (DEL) से मुंबई (BOM) के लिए रवाना हुई थी।

ये खबर भी पढ़ें…

स्पाइसजेट के चौथी और तीसरी तिमाही के नतीजे घोषित: Q4FY24 में एयरलाइन का मुनाफा ₹127 करोड़ रहा, Q3 में ₹298 करोड़ का लॉस हुआ था

कर्ज में डूबी एयरलाइन स्पाइसजेट ने वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही और तीसरी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। कंपनी का जनवरी-मार्च (Q4FY24) तिमाही में कंसॉलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार (YoY) बढ़कर ₹127 करोड़ रहा। एक साल पहले की समान तिमाही (Q4FY23) में कंपनी को ₹6.2 करोड़ का लॉस हुआ था।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top