Markets

Gainers & Losers: उतार-चढ़ाव के बीच हरे निशान में बंद हुआ बाजार, 14 अगस्त को इन शेयरों में रहा सबसे ज्यादा एक्शन

Gainers & Losers:  वीकली एक्सपायरी पर बाजार में दायरे में कारोबार रहा। सेंसेक्स 150 प्वाइंट चढ़कर 79106 पर और निफ्टी 5 प्वाइंट चढ़कर 24144 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी बैंक 105 प्वाइंट गिरकर 49727 पर और मिडकैप 334 प्वाइंट गिरकर 56547 पर बंद हुआ। आज के बाजार में मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में दबाव रहा। मेटल, फार्मा शेयरों में बिकवाली रही तो IT, इंफ्रा शेयरों में खरीदारी दिखी। आज इन शेयरों में दिखा सबसे ज्यादा एक्शन।

Piramal Enterprises | CMP: Rs 883 | Q1 नतीजों के बाद आज यह शेयर 10 फीसदी की गिरावट के साथ वायदा का टॉप लूजर रहा। पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 60.5 फीसदी घटकर 228.1 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। वहीं कंपनी की ब्याज आय भी 63.3 फीसदी घटी है। इस बीच ब्रोकरेज हाउस सीएलएसए ने भी स्टॉक पर Underperform की रेटिंग दी है।

SJVN | CMP: Rs 142 | आज यह शेयर 3.7 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। हाइड्रोपावर कंपनी ने बेहतर आय के कारण Q1FY25 में कंसोलिडेशन शुद्ध मुनाफा में 31 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 357 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की। इसकी कुल आय पिछले वर्ष की तुलना में 29 फीसदी बढ़कर 958.47 करोड़ रुपये हो गई।

HEG | CMP: Rs 2,007.20 | कमजोर Q1 नतीजों के बाद आज यह शेय.र 7.5 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुआ। पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 84.43 फीसदी घटा है जबकि आय 15 फीसदी गिरकर 571.46 करोड़ रुपये पर रही है ।

Marksans Pharma | CMP: Rs 212.80 | आज यह शेयर 13 फीसदी की शानदार बढ़त के साथ बंद हुआ। दरअसल, अमेरिका की मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT) ने ब्लॉक डील्स के जरिए इसमें हिस्सेदारी खरीदी है। वहीं कंपनी ने अप्रैल-जून तिमाही में शानदार नतीजे भी पेश किए है। पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा 26 फीसदी बढ़ा है।

Hero MotoCorp | CMP: Rs 5,079 | आज यह शेयर 3.2 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुआ। दरअसल, पहली तिमाही में हीरो मोटो का मुनाफा 36% बढ़ा है। किसी एक तिमाही में सबसे ज्यादा PROFIT है। रेवेन्यू में 16% की बढ़त, मार्जिन में भी दिखी बढ़त है। हालांकि सभी आंकड़े अनुमान से थोड़े कम रहे है।

Samvardhana Motherson International | CMP: Rs 184.9 |आज यह शेयर 2 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। पहली तिमाही में SAMVARDHANA MOTHERSON का मुनाफा 65 परसेंट तो आय 28 परसेंट बढ़ी है।

MTAR Technologies | CMP: Rs 1,734 | आज यह शेयर 2.7 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुआ। जून 2024 तिमाही में इसका मुनाफा सालाना आधार पर 77.07 फीसदी गिरकर 4.54 करोड़ रुपये आ गया। इस दौरान कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू भी 16.11 फीसदी गिरकर 125.97 करोड़ रुपये पर आ गया।

Manappuram Finance | CMP: Rs 201.70 | अनुमान से कम आए पहली तिमाही के नतीजों के बाद आज यह शेयर 2.4 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुआ। अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी का मुनाफा 11.8% बढ़कर 556.5 करोड़ रुपये पर रहा है।

Gravita India | CMP: Rs 1,949.40 | आज यह शेयर 7.7 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने इस स्टॉक पर खरीदारी की राय दी है। ब्रोकरेज हाउस का मानना है कि इस स्टॉक में मौजूदा स्तर से 24 फीसदी की बढ़त देखने को मिल सकता है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top