Markets

Market outlook : वीकली एक्सपायरी के दिन सपाट बंद हुआ बाजार, जानिए 16 अगस्त को कैसी रह सकती है इसकी चाल

Stock market:वीकली एक्सपायरी पर बाजार में दायरे में कारोबार होता दिखा है। बाजार आज हल्की बढ़त के साथ सपाट बंद हुआ है। निफ्टी बैंक की फ्लैट क्लोजिंग हुई है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में दबाव देखने को मिला है। आज मेटल और फार्मा शेयरों में बिकवाली रही। ऑटो, तेल-गैस इंडेक्स हल्की बढ़त पर बंद हुए हैं। सेंसेक्स 150 अंक चढ़कर 79106 पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी 5 अंक चढ़कर 24,144 पर बंद हुआ है। निफ्टी बैंक 105 अक गिरकर 49,727 पर बंद हुआ है। मिडकैप 334 अंक गिरकर 56,547 पर बंद हुआ है। सेंसेक्स के 30 में से 16 शेयरों में तेजी रही। निफ्टी के 50 में से 27 शेयरों में गिरावट रही। निफ्टी बैंक के 12 में से 9 शेयरों में गिरावट देखने को मिली।

16 अगस्त को कैसी रहेगी बाजार की चाल

असित सी. मेहता इन्वेस्टमेंट इंटरमीडिएट्स के हृषिकेश येदवे ने कहा कि अच्छे ग्लोबल संकेतों के कारण भारतीय इक्विटी इंडेक्स आज बढ़त के साथ खुले। लेकिन पूरे दिन इनमें सुस्ती रही। कारोबार के अंत में निफ्टी 24,144 के स्तर पर सपाट बंद हुआ। वोलैटिलिटी इंडेक्स इंडिया VIX, 4.40 फीसदी तक गिरकर 15.46 पर आ गया ये बाजार में वोलैटिलिटी में कमी का संकेत है। ब्रॉडर मार्केट ने भी कमजोर प्रदर्शन किया। निफ्टी मिडकैप 100 और स्मॉलकैप 100 इंडेक्सों में 0.5 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई।

 

तकनीकी नजरिए से देखें तो डेली स्केल पर निफ्टी ने 34-डे एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज (DEMA) के रजिस्टेंस स्तर 24,230 से नीचे रहकर एक छोटी रेड कैंडल बनाई है जो कमजोरी कायम रहने का संकेत है। जब तक निफ्टी 24,230 से नीचे रहेगा तब तक नीचे की ओर दबाव बने रहने की संभावना है। नीचे की ओर 50-DEMA यानी 24,020 के पास सपोर्ट है। इसके चलते 24,000-24,020 रेंज शॉर्ट टर्म में निफ्टी के लिए एक अहम सपोर्ट जोन बन जाती है।

बैंक निफ्टी इंडेक्स मामूली गिरावट के साथ खुला और पूरे दिन दबाव में रहा। अंत में गिरावट के साथ 49,727 के स्तर पर बंद हुआ। तकनीकी रूप से, इंडेक्स ने डेली स्केल पर एक लाल मोमबत्ती बनाई। ये कमजोरी कायम रहने का संकेत है। हालांकि,बैंक निफ्टी को 49,650-49,660 के स्तर के पास सपोर्ट मिल रहा है। 49,650 से नीचे जाने पर बैंक निफ्टी 49,000 के स्तर की ओर गिर सकता है।

रेलिगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा का कहना है कि बाजार में सुस्ती बनी रही और मंगलवार की गिरावट के बाद यह स्टेबल रहा। धीमी शुरुआत के बाद, निफ्टी ने सीमित दायरे में कारोबार किया और अंततः 24,143 के स्तर पर बंद हुआ। अब कोई बड़ा घरेलू ट्रिगर न होने के कारण ग्लोबल बाजारों पर नजर रहेगी। अमेरिकी बाजारों में हल्की रिकवरी कुछ राहत दे रही है। लेकिन तमाम सेक्टरों में चुनिंदा हैवीवेट शेयरों पर दिख रहा दबाव रिकवरी को सीमित कर रहा है। बाजार की दिशा साफ नहीं है। ऐसे में हमें सतर्क रुख बनाए रखने और बाजार की दिशा पर अधिक स्पष्टता आने तक हेज्ड रणनीति अपनाने की जरूरत है।

डिस्क्लेमर: stock market news पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top