Uncategorized

पावर शेयर पर टूट पड़े निवेशक, खरीदने की मची लूट, ₹148 पर पहुंचा भाव, LIC के पास हैं 8 करोड़ शेयर

 

SJVN shares: एसजेवीएन लिमिटेड के शेयर आज बुधवार को फोकस में हैं। कंपनी के शेयर शुरुआती कारोबार में ही करीबन 9% तक चढ़ गए और 148.85 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक जून तिमाही के नतीजे हैं। दरअसल, जून तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 29% बढ़कर ₹870.4 करोड़ हो गया। जबकि ब्याज, कर, मूल्यह्रास और परिशोधन (ईबीआईटीडीए) से पहले की कमाई में पिछले वर्ष से 33% की वृद्धि देखी गई और यह ₹667.5 करोड़ हो गई।

क्या है डिटेल

तिमाही के लिए EBITDA मार्जिन भी 220 आधार अंक बढ़कर 76.7% हो गया, जो पिछले साल की समान तिमाही में 74.5% था, जबकि शुद्ध लाभ ₹357.1 करोड़ रहा, जो पिछले साल के ₹271.8 करोड़ के लाभ से 31.4% अधिक है। तिमाही के दौरान एसजेवीएन की स्थापित कैपासिटी में 14% की वृद्धि हुई, जबकि सकल बिजली उत्पादन पिछले वर्ष से 56.3% बढ़कर 3,292 मिलियन किलोवाट हो गया। इसके अलावा बोर्ड ने अपने नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पावर स्टेशन के आंशिक भविष्य के राजस्व / रिटर्न ऑन इक्विटी (आरओई) के सिक्योरिटीज के जरिए मुद्रीकरण के लिए सैद्धांतिक मंजूरी भी दे दी है। बता दें कि एसजेवीएन के बोर्ड ने अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी, एसजेवीएन ग्रीन एनर्जी लिमिटेड में हिस्सेदारी कम करने को भी मंजूरी दे दी है। यह विनिवेश विभाग (डीआईपीएएम) और बिजली मंत्रालय से अप्रुवल के तहत है।

LIC की है बड़ी हिस्सेदारी

एसजेवीएन के शेयर में LIC की बड़ी हिस्सेदारी है। LIC के पास कंपनी के 8,89,94,881 शेयर यानी 2.26 पर्सेंट स्टेक है। एसजेवीएन के शेयर का 52 वीक हाई प्राइस 170.45 रुपये और 52 वीक लो प्राइस 55 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 58,141.32 करोड़ रुपये है। इस साल अब तक यह शेयर 60% तक चढ़ गया है। सालभर में यह शेयर 155 पर्सेंट चढ़ गया है। सालभर पहले यह शेयर 57 रुपये पर था। पांच साल में यह शेयर 510% चढ़ गया है। इस दौरान इसकी कीमत 23 रुपये थी।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top