Buzzing Stocks in News: सेंसेक्स और निफ्टी के आज 13 अगस्त को मामूली गिरावट के साथ खुलने का अनुमान है। गिफ्ट निफ्टी से मिल रहे संकेतों के मुताबिक, निफ्टी इंडेक्स आज करीब 24 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत कर सकता है। इस बीच आइए उन 10 शेयरों पर एक नजर डालते हैं, जिनमें आज के कारोबार के दौरान खबरों के दम पर जोरदार हलचल देखने को मिल सकती है। इन शेयरों में वोडाफोन आइडिया से लेकर आर्किड फार्मा और ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक तक शामिल हैं।
1. वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea)
कंपनी का जून तिमाही में शुद्ध घाटा कम होकर 6,432.1 करोड़ रुपये रहा, जो इसकी पिछली तिमाही में 7,675 करोड़ रुपये था। वहीं कंपनी का रेवेन्यू 0.9% घटकर 10,508.3 करोड़ रुपये रहा, जो इसकी पिछली तिमाही में 10,606.8 करोड़ रुपये था।
2. एनडीएमसी (NMDC)
कंपनी का जून तिमाही में शुद्ध मुनाफा 18.2 फीसदी बढ़कर 1,963.6 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले साल इसी तिमाही में 1,661.2 करोड़ रुपये था। वहीं कंपनी का रेवेन्यू इस दौरान 0.4% बढ़कर 5,414.2 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले साल इसी तिमाही में 5,394.7 करोड़ रुपये था।
3. आर्किड फार्मा (Orchid Pharma)
कंपनी का जून तिमाही में शुद्ध मुनाफा 212.2 फीसदी बढ़कर 29.4 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले साल इसी तिमाही में 9.4 करोड़ रुपये था। वहीं कंपनी का रेवेन्यू इस दौरान 33.6% बढ़कर 244.4 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले साल इसी तिमाही में 182.9 करोड़ रुपये था।
4. ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक (Olectra Greentech)
कंपनी का जून तिमाही में शुद्ध मुनाफा 34.2 फीसदी बढ़कर 24.3 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले साल इसी तिमाही में 18.07 करोड़ रुपये था। वहीं कंपनी का रेवेन्यू इस दौरान 45.3% बढ़कर 313.9 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले साल इसी तिमाही में 216 करोड़ रुपये था।
5. हुडको (HUDCO)
कंपनी का जून तिमाही में शुद्ध मुनाफा 25.2 फीसदी बढ़कर 557.8 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले साल इसी तिमाही में 445.7 करोड़ रुपये था। वहीं कंपनी का नेट इंटरेस्ट इनकम इस दौरान 11.2% बढ़कर 724.7 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले साल इसी तिमाही में 651.6 करोड़ रुपये था।
6. हिंदुस्तान कॉपर (Hindustan Copper) Q1 (Consolidated YoY)
कंपनी का जून तिमाही में शुद्ध मुनाफा 140 फीसदी बढ़कर 113.4 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले साल इसी तिमाही में 47.3 करोड़ रुपये था। वहीं कंपनी का रेवेन्यू इस दौरान 33% बढ़कर 493.6 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले साल इसी तिमाही में 370.9 करोड़ रुपये था।
7. जेएसडब्ल्यू स्टील (JSW Steel)
जेएसडब्ल्यू स्टील के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने ऑस्ट्रेलिया की कंपनी एम रेस एनएसडब्ल्यू एचसीसी में 66.67 प्रतिशत हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए 12 करोड़ अमेरिकी डॉलर के निवेश को मंजूरी दी है।
8. जी आर इंफ्राप्रोजेक्ट्स (G R Infraprojects)
कंपनी को कर्नाटक में तुमकुर-II REZ के एकीकरण के उद्देश्य से एक ट्रांसमिशन योजना लगाने के लिए आरईसी पावर डेवलपमेंट एंड कंसल्टेंसी से लेटर ऑफ इंटेंट मिला है, जिसका मूल्य 53.77 करोड़ रुपये है।