Hindustan Copper Q1: सरकारी कंपनी हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड ने आज 12 जुलाई को FY25 की पहली तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर बढ़कर 140 फीसदी बढ़ गया है। कंपनी ने इस अवधि में 113 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है। पिछले साल की समान तिमाही में यह आंकड़ा 47 करोड़ रुपये था। कंपनी के नेट प्रॉफिट में यह उछाल कर्मचारियों के अधिक खर्च, पावर और फ्यूल कॉस्ट और अन्य आय में कमी के बावजूद देखने को मिला है।
इस बीच कंपनी के शेयरों में आज 0.20 फीसदी की मामूली गिरावट आई है और यह स्टॉक BSE पर 302.70 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी ने बाजार बंद होने के बाद नतीजे जारी किए हैं।
कैसे रहे Hindustan Copper के तिमाही नतीजे
जून तिमाही के दौरान हिंदुस्तान कॉपर का रेवेन्यू सालाना आधार पर 33 फीसदी बढ़कर 493.6 करोड़ रुपये हो गया। पिछले साल की समान तिमाही में यह आंकड़ा 371 करोड़ रुपेय था। हालांकि, पिछली तिमाही के मुकाबले रेवेन्यू और नेट प्रॉफिट में गिरावट आई है। मार्च तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 565 करोड़ रुपये और नेट प्रॉफिट 124 करोड़ रुपये था।
जून तिमाही में हिंदुस्तान कॉपर का EBITDA ₹83.2 करोड़ से बढ़कर ₹188.3 करोड़ हो गया। EBITDA का आंकड़ा भी मार्च तिमाही में कंपनी द्वारा बताए गए ₹208 करोड़ से कम रहा। EBITDA मार्जिन पिछले साल के 22.4% और मार्च तिमाही में 36.8% से बढ़कर 38.2% हो गया।
Hindustan Copper ने 5 साल में दिया 831 फीसदी रिटर्न
हिंदुस्तान कॉपर के शेयरों में पिछले एक महीने में 8 फीसदी की गिरावट आई है। हालांकि, पिछले 6 महीने में यह शेयर 25 फीसदी चढ़ा है। इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में 11 फीसदी की तेजी देखी गई। वहीं, पिछले एक साल में इसने 98 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दिया है। पिछले 5 साल में इसके निवेशकों को 831 फीसदी का शानदार मुनाफा हुआ है।