Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार आज 12 अगस्त को मामूली गिरावट के साथ बंद हुए। हिंडनबर्ग रिसर्च के नए दावों के चलते बाजार में कुछ समय के लिए गिरावट आई, लेकिन बाद में इसने लगभग सभी नुकसान की भरपाई कर ली। सेंसेक्स 57 अंक फिसलकर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 20,350 के नीचे बंद हुआ। दिन भर में बीएसई के निवेशकों को कुल करीब 41,000 करोड़ रुपये का घाटा हुआ। हालांकि मिड और स्मॉलकैप इंडेक्स ने बेहतर प्रदर्शन किया। जबकि इंडिया VIX में करीब 4% की उछाल आई। पीएसयू बैंक, एफएमसीजी और ऑटो शेयरों में गिरावट देखी गई। दूसरी ओर रियल्टी, मेटल, प्राइवेट बैंक और ऑयल एंड गैस सेक्टर में तेजी आई।
कारोबार के अंत में, बीएसई सेंसेक्स 56.98 अंक या 0.07 फीसदी की गिरावट के साथ 79,648.92 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स, निफ्टी 20.50 अंक या 0.08 फीसदी फिसलकर 24,347.00 के स्तर पर बंद हुआ।
निवेशकों के ₹41,000 करोड़ डूबे
बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 12 अगस्त को घटकर 449.80 लाख करोड़ रुपये पर आ गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी शुक्रवार 9 अगस्त को 450.21 लाख करोड़ रुपये पर था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 41,000 करोड़ रुपये घटा है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की संपत्ति में करीब 41,000 करोड़ रुपये की गिरावट आई है।
सेंसेक्स के 5 सबसे ज्यादा चढ़ने वाले शेयर
बीएसई सेंसेक्स के 30 में से 13 शेयरों में आज तेजी रही। इसमें भी एक्सिस बैंक (Axis Bank) के शेयरों में 1.68 फीसदी की सबसे अधिक तेजी रही। इसके बाद इंफोसिस (Infosys), जेएसडब्लू स्टील (JSW Steel), टाटा मोटर्स (Tata Motors) और एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) के शेयर 0.70 फीसदी से लेकर 1.36 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुए।
सेंसेक्स के 5 सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयर
वहीं सेंसेक्स के बाकी 17 शेयर आज गिरावट के साथ बंद हुए। इसमें अदाणी पोर्ट्स (Adani Ports) 2.02 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहा। वहीं एनटीपीसी (NTPC), पावर ग्रिड (Power Grid), स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) और नेस्ले इंडिया (Nestle India) के शेयरों में 1.15 फीसदी से 2.02% तक की गिरावट देखी गई।
सेंसेक्स के बाकी शेयरों का क्या रहा हाल, इसे आप नीचे दिए गए तस्वीर में देख सकते हैं-
2,122 शेयरों में रही गिरावट
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर आज गिरावट के साथ बंद होने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। एक्सचेंज पर कुल 4,185 शेयरों में आज कारोबार देखने को मिला। इसमें से 1,946 शेयर तेजी के साथ बंद हुए। वहीं 2,122 शेयरों में गिरावट देखी गई। जबकि 117 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के सपाट बंद हुए। इसके अलावा 279 शेयरों ने आज कारोबार के दौरान अपना नया 52-वीक हाई छुआ। वहीं 40 शेयरों ने अपने 52-हफ्तों का नया निचला स्तर छुआ।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। stock market news की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।