Voltas Share Price: टाटा ग्रप की होम अप्लायंसेज कंपनी वोल्टास लिमिटेड के शेयर में 12 अगस्त को 10 प्रतिशत तक की तेजी आई और 52 सप्ताह का नया हाई क्रिएट हुआ। कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया है कि अप्रैल-जून 2024 तिमाही में उसका कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 160 प्रतिशत बढ़कर 335 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी का इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में शुद्ध मुनाफा 129.42 करोड़ रुपये रहा था।
12 अगस्त को वोल्टास का शेयर बीएसई पर बढ़त के साथ 1502.90 रुपये पर खुला। दिन में यह पिछले बंद भाव से 10 प्रतिशत चढ़ा और 1573.25 रुपये के हाई पर पहुंच गया। यह शेयर का 52 सप्ताह का नया उच्च स्तर है।
एसी की रिकॉर्ड बिक्री
वोल्टास ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि जून 2024 तिमाही में उसने एसी की 10 लाख यूनिट की रिकॉर्ड बिक्री दर्ज की। तिमाही में उसकी कुल आय 5,000 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर गई। वोल्टास के मुताबिक, ऑपरेटिंग इनकम 46.46 प्रतिशत बढ़ी। एक साल पहले इसी तिमाही में यह 3,359.86 करोड़ रुपये थी। अप्रैल-जून 2024 तिमाही में वोल्टास का कुल खर्च 41.44 प्रतिशत बढ़कर 4,520.40 करोड़ रुपये हो गया। वोल्टास की कुल आय 45.81 प्रतिशत बढ़कर 5,001.27 करोड़ रुपये रही।
एक साल में Voltas शेयर 73% मजबूत
पिछले एक साल में वोल्टास के शेयर की कीमत 73 प्रतिशत चढ़ी है। 6 महीने में शेयर 33 प्रतिशत भागा है। कंपनी में जून 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 30.30 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। कंपनी का मार्केट कैप 52000 करोड़ रुपये है।