टेक महिंद्रा ने गुरुवार (25 अप्रैल) को Q4FY24 यानी फाइनेंशियल ईयर 2024 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए। जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट यानी शुद्ध मुनाफा सालाना आधार (YoY) पर 41% गिरकर ₹661 करोड़ रहा।
तिमाही आधार पर कंपनी का नेट प्रॉफिट 29.5% बढ़ा
वहीं पिछली तिमाही (Q3FY24) में कंपनी का शुद्ध मुनाफा ₹510 करोड़ रहा था। यानी तिमाही आधार (QoQ) पर कंपनी का नेट प्रॉफिट 29.5% बढ़ा है।
टेक महिंद्रा ने 28 रुपए के लाभांश को दी मंजूरी
रिजल्ट के साथ ही कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने प्रति शेयर 28 रुपए के डिवेडेंड (लाभांश) को भी मंजूरी दी है। कंपनियां अपने शेयरधारकों को मुनाफे का कुछ हिस्सा देती हैं, उसे डिविडेंड कहते हैं।
टेक महिंद्रा की आय ₹12,871 करोड़ रही
वहीं टेक महिंद्रा की ऑपरेशंस यानी संचालन से आय सालाना आधार पर 6.2% बढ़कर 12,871.3 करोड़ रुपए रही। पिछली तिमाही (Q3FY24) में कंपनी की आय ₹13,101.3 करोड़ रही थी। यानी तीसरी तिमाही की तुलना में चौथी तिमाही में कंपनी की आय 1.8% घटी है।
कंपनी का मार्केट कैप 1.16 लाख करोड़ रुपए
गुरुवार को कंपनी का शेयर 0.43% बढ़कर 1,190.75 रुपए पर बंद हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 1.16 लाख करोड़ रुपए है। बीते एक महीने में कंपनी के शेयर में 5.07% की गिरावट देखने को मिली। वहीं पिछले छह महीने में शेयर 6.75% बढ़ा है। पिछले एक साल में इसने 20% रिटर्न दिया है।